ETV Bharat / state

एसआई पेपर लीक का एक और मास्टरमाइंड सीकर से गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - Rajasthan SI Paper Leak

SI Paper Leak Case, राजस्थान एसआई पेपर लीक कांड के एक और मास्टरमाइंड को पुलिस ने सीकर से धर धबोचा है. पुलिस की मानें तो पूछताछ में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस पहले भी 'ब्लूटूथ कांड' में पकड़ा जा चुका है.

SI Paper Leak
पुलिस गिरफ्तर में एक और मास्टर माइंड (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 7:16 PM IST

आईजी विकास कुमार, जोधपुर पुलिस रेंज (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. राजस्थान जोधपुर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने पेपर लीक के एक और मास्टर माइंड अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का मास्टर माइंड चूरू जिले के छापर के रामपुर निवासी पौरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश जाट लंबे समय से फरार चल रहा था. इसे प्रदेश पुलिस की कई एंजेसियां ढूंढ रही थीं.

रेंज की साइक्लोनर टीम को भी लगाया गया था, जिसके प्रभारी कन्हैलालाल को गुरुवार को सीकर में पौरव के होने की पुख्ता सूचना मिलने पर वहां टीम ने पहुंच कर उसे पकड़ा. उसके उसे बाद जोधपुर लेकर आए. यहां पूछताछ में उसने कई तथ्य उजागर किए हैं. शुक्रवार को उसे एसओजी की जयपुर टीम को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन महीने में रेंज की साइक्लोनर, टोर्नेडो व स्ट्रांग टीम ने यह 13वीं सफलता अर्जित की है.

पढ़ें : SI Recruitment Exam : जेल में हुई थी दोस्ती, 'गुरु' ने हिस्ट्रीशीटर की बेटी को ऐसे बनाया उप निरीक्षक

पांच से छह अभ्यर्थियों को दिया पेपर : हाल ही में एसआई पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारियों में पूछताछ के बाद एसओजी के सामने पौरव कालेर का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को पता चला कि उसने पांच से छह चयनित अभ्यर्थियों को पेपर दिया था. जब इस मामले में सख्ती हुई तो वह राजस्थान से बाहर भाग गया. पिछले दो महीनों से राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्य में उसकी तलाश चल रही थी. रेंज की साइक्लोनर टीम ने आरोपी के तकनीकी सूचना एवं इन्टरनेट पर बैंकिंग के उपयोग के विश्लेषण के आधार पर उसे सीकर से दबोचा.

पढ़ें : बहनों को SI बनाने के लिए थानेदार ने लेक्चरर को बनाया डमी अभ्यर्थी, 9 साल पहले खुद भी 10 लाख देकर पास की थी परीक्षा

पटवारी परीक्षा में हो चूका है गिरफ्तार : आईजी ने बताया कि शातिर अपराधी पौरव कालेर अक्टूबर 2021 के पटवार परीक्षा में ब्लूटूथ कांड में पकड़ा जा चुका है. बाहर आने के बाद फिर से इसी काम में लग गया. एसआई भर्ती परीक्षा में उसके द्वारा कुछ लोगों को पेपर दिया गया था. राजस्थान पुलिस का बर्खास्तकर्मी आरोपी का चाचा भी है. भर्ती घोटालों में संलिप्त रहा है. पौरव खुद बीकानेर में कोचिंग चलाता था. उसने 10 से 15 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लेकर पेपर देने की बात पुलिस को बताई है.

आईजी विकास कुमार, जोधपुर पुलिस रेंज (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. राजस्थान जोधपुर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने पेपर लीक के एक और मास्टर माइंड अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का मास्टर माइंड चूरू जिले के छापर के रामपुर निवासी पौरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश जाट लंबे समय से फरार चल रहा था. इसे प्रदेश पुलिस की कई एंजेसियां ढूंढ रही थीं.

रेंज की साइक्लोनर टीम को भी लगाया गया था, जिसके प्रभारी कन्हैलालाल को गुरुवार को सीकर में पौरव के होने की पुख्ता सूचना मिलने पर वहां टीम ने पहुंच कर उसे पकड़ा. उसके उसे बाद जोधपुर लेकर आए. यहां पूछताछ में उसने कई तथ्य उजागर किए हैं. शुक्रवार को उसे एसओजी की जयपुर टीम को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन महीने में रेंज की साइक्लोनर, टोर्नेडो व स्ट्रांग टीम ने यह 13वीं सफलता अर्जित की है.

पढ़ें : SI Recruitment Exam : जेल में हुई थी दोस्ती, 'गुरु' ने हिस्ट्रीशीटर की बेटी को ऐसे बनाया उप निरीक्षक

पांच से छह अभ्यर्थियों को दिया पेपर : हाल ही में एसआई पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारियों में पूछताछ के बाद एसओजी के सामने पौरव कालेर का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को पता चला कि उसने पांच से छह चयनित अभ्यर्थियों को पेपर दिया था. जब इस मामले में सख्ती हुई तो वह राजस्थान से बाहर भाग गया. पिछले दो महीनों से राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्य में उसकी तलाश चल रही थी. रेंज की साइक्लोनर टीम ने आरोपी के तकनीकी सूचना एवं इन्टरनेट पर बैंकिंग के उपयोग के विश्लेषण के आधार पर उसे सीकर से दबोचा.

पढ़ें : बहनों को SI बनाने के लिए थानेदार ने लेक्चरर को बनाया डमी अभ्यर्थी, 9 साल पहले खुद भी 10 लाख देकर पास की थी परीक्षा

पटवारी परीक्षा में हो चूका है गिरफ्तार : आईजी ने बताया कि शातिर अपराधी पौरव कालेर अक्टूबर 2021 के पटवार परीक्षा में ब्लूटूथ कांड में पकड़ा जा चुका है. बाहर आने के बाद फिर से इसी काम में लग गया. एसआई भर्ती परीक्षा में उसके द्वारा कुछ लोगों को पेपर दिया गया था. राजस्थान पुलिस का बर्खास्तकर्मी आरोपी का चाचा भी है. भर्ती घोटालों में संलिप्त रहा है. पौरव खुद बीकानेर में कोचिंग चलाता था. उसने 10 से 15 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लेकर पेपर देने की बात पुलिस को बताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.