ETV Bharat / state

निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान देश में पहले पायदान पर, प्रदेश को मिले इतने अंक - free medicine scheme

राजस्थान की बहुचर्चित नि:शुल्क दवा योजना देशभर में प्रथम स्थान पर रही है. भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में राजस्थान को पहला स्थान मिला है. राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने यह जानकारी दी.

free medicine scheme
निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान देश में पहले पायदान पर (PHOTO ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 7:25 PM IST

जयपुर: निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. योजना में अनुमोदित दवाओं की संख्या, उपलब्ध दर संविदा, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य मानकों में समग्र रूप से अधिकतम अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है.

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि निःशुल्क दवा योजना के संचालन को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में राजस्थान प्रथम रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2019 में ड्रग्स एंड वैक्सीन्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (डीवीडीएमएस) डैशबोर्ड का निर्माण किया गया था. इस डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न राज्यों में संचालित निःशुल्क दवा योजना की प्रगति की सूचना संकलित की जाती है.

पढें: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना को भजन लाल सरकार रखेगी जारी, चिकित्सा मंत्री ने कही ये बात

प्रदेश को 76.78 अंक मिले: गिरि ने बताया कि डैशबोर्ड पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राजस्थान निःशुल्क दवा योजना के संचालन में निरंतर अग्रणी राज्यों में रहा है. जून 2024 में भी राजस्थान ने 76.78 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. तेलंगाना 75 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि रैंकिंग का निर्धारण योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों की संख्या, दवाओं के स्टॉक, ऑनलाइन आपूर्ति, क्वालिटी चैकिंग, दवाओं के अवधिपार होने की स्थिति, आपूर्ति में लगने वाले समय सहित 10 मानकों के आधार पर किया जाता है. इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संचालित निःशुल्क दवा योजना में 1828 दवाएं अनुमोदित हैं.

जयपुर: निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. योजना में अनुमोदित दवाओं की संख्या, उपलब्ध दर संविदा, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य मानकों में समग्र रूप से अधिकतम अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है.

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि निःशुल्क दवा योजना के संचालन को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में राजस्थान प्रथम रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2019 में ड्रग्स एंड वैक्सीन्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (डीवीडीएमएस) डैशबोर्ड का निर्माण किया गया था. इस डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न राज्यों में संचालित निःशुल्क दवा योजना की प्रगति की सूचना संकलित की जाती है.

पढें: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना को भजन लाल सरकार रखेगी जारी, चिकित्सा मंत्री ने कही ये बात

प्रदेश को 76.78 अंक मिले: गिरि ने बताया कि डैशबोर्ड पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राजस्थान निःशुल्क दवा योजना के संचालन में निरंतर अग्रणी राज्यों में रहा है. जून 2024 में भी राजस्थान ने 76.78 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. तेलंगाना 75 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि रैंकिंग का निर्धारण योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों की संख्या, दवाओं के स्टॉक, ऑनलाइन आपूर्ति, क्वालिटी चैकिंग, दवाओं के अवधिपार होने की स्थिति, आपूर्ति में लगने वाले समय सहित 10 मानकों के आधार पर किया जाता है. इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संचालित निःशुल्क दवा योजना में 1828 दवाएं अनुमोदित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.