ETV Bharat / state

Rajasthan: हैदराबाद व उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान - टीम राजस्थान का ऐलान

कल से एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी मैच खेला जाएगा. दीपक हुड्डा को राजस्थान की कप्तानी सौंपी गई है.

रणजी मैच
रणजी मैच (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 10:14 AM IST

जयपुर. बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले रही राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी , अंडर- 23 सी के नायडू ट्रॉफी टीम के आगामी मैचों के लिए राजस्थान सीनियर चयन समिति ने हैदराबाद व उत्तराखण्ड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान रणजी टीम व मेघालय के विरूद मैच खेलने के लिए राजस्थान अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि 6 नवम्बर को राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी मुक़ाबला SMS स्टेडियम पर खेला जाएगा और राजस्थान टीम की कप्तानी एक बार फिर दीपक हुड्डा को सौंपी गई है जबकि दीपक चाहर उप कप्तान होंगे.

राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी : इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल- दीपक हुड्डा ( कप्तान ) ,दीपक चाहर ( उपकप्तान ) , महिपाल लोमरोर, भारत शर्मा ,अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, कन्हैया लाल स्वामी , अजय सिंह कुकना , आराफात खान , अनिकेत चौधरी , जुबेर अली , राजेश बिश्नोई ( जूनियर ), शुभम गढ़वाल , साहिल दीवान , राजकुमार सैनी , राजवीर सिंह

इसे भी पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट में भाजपा के मंत्री और विधायक के पुत्र की एंट्री, RCA की राजनीति हुई दिलचस्प - District Cricket Associations

राजस्थान अंडर 23 टीम घोषित : राजस्थान अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी टीम का शिविर 5 नवम्बर से आरसीए अकादमी पर आयोजित किया जाएगा. इस टीम में करण लांबा, सुमित गोदारा, राज शर्मा ,मुकुल चौधरी ,जयंत ताम्बी , मोहित चांगरा , चेतन शर्मा , अशोक शर्मा , दीपेंद्र सिंह , राहुल गर्ग , देव यादव , साहिल भास्कर , हार्दिक गौर , रौनक गौर ,पुखराज कुमार को शामिल किया गया है.

जयपुर. बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले रही राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी , अंडर- 23 सी के नायडू ट्रॉफी टीम के आगामी मैचों के लिए राजस्थान सीनियर चयन समिति ने हैदराबाद व उत्तराखण्ड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान रणजी टीम व मेघालय के विरूद मैच खेलने के लिए राजस्थान अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि 6 नवम्बर को राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी मुक़ाबला SMS स्टेडियम पर खेला जाएगा और राजस्थान टीम की कप्तानी एक बार फिर दीपक हुड्डा को सौंपी गई है जबकि दीपक चाहर उप कप्तान होंगे.

राजस्थान सीनियर रणजी ट्रॉफी : इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल- दीपक हुड्डा ( कप्तान ) ,दीपक चाहर ( उपकप्तान ) , महिपाल लोमरोर, भारत शर्मा ,अभिजीत तोमर, राम मोहन चौहान, कन्हैया लाल स्वामी , अजय सिंह कुकना , आराफात खान , अनिकेत चौधरी , जुबेर अली , राजेश बिश्नोई ( जूनियर ), शुभम गढ़वाल , साहिल दीवान , राजकुमार सैनी , राजवीर सिंह

इसे भी पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट में भाजपा के मंत्री और विधायक के पुत्र की एंट्री, RCA की राजनीति हुई दिलचस्प - District Cricket Associations

राजस्थान अंडर 23 टीम घोषित : राजस्थान अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी टीम का शिविर 5 नवम्बर से आरसीए अकादमी पर आयोजित किया जाएगा. इस टीम में करण लांबा, सुमित गोदारा, राज शर्मा ,मुकुल चौधरी ,जयंत ताम्बी , मोहित चांगरा , चेतन शर्मा , अशोक शर्मा , दीपेंद्र सिंह , राहुल गर्ग , देव यादव , साहिल भास्कर , हार्दिक गौर , रौनक गौर ,पुखराज कुमार को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.