ETV Bharat / state

Rajasthan: 'आपका धन सुरक्षित रहे...' राजस्थान पुलिस ने इस अनूठे अंदाज में दी धनतेरस की शुभकामनाएं - DHANTERAS 2024

धनतेरस पर राजस्थान पुलिस ने सतर्कता का दीपक जलाने की आमजन से अपील की है.

Rajasthan Police Unique Dhanteras  Wish
राजस्थान पुलिस ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं ((X- @PoliceRajasthan))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 2:09 PM IST

जयपुर : धनतेरस का पर्व आज उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग बाजारों में खरीदारी करने उमड़ रहे हैं. सोशल मीडिया और कॉल मैसेज के जरिए लोग धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव के आगाज की एक-दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. इस बीच राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के लोगों को अनूठे अंदाज में धनतेरस की शुभकामना दी है.

दरअसल, राजस्थान पुलिस के X अकाउंट पर की गई एक पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स में काफी चर्चा में है. इसमें धनतेरस की अनूठे अंदाज में शुभकामना देते हुए साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इस पोस्ट में लिखा है, 'आपका धन सुरक्षित रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना ऑनलाइन व्यवहार सतर्कता के साथ करें. किसी को ओटीपी नहीं बताएं. अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दें. सतर्कता, समझदारी और सुरक्षा के संदेश के साथ सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. इसी पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की गई है. इस पोस्टर में लिखा है कि धनतेरस पर जलाएं सतर्कता का दीपक, जिससे साइबर ठगी की भेंट न चढ़ जाए समृद्धि समृद्धि की रौनक.

पढ़ें. Rajasthan: ऑनलाइन Diwali Sale से निकल सकता है आपका दिवाला, ऐसे फ्रॉड से बचें

साइबर ठगी की बढ़ती वारदातें चिंता का कारण : प्रदेश और देश में साइबर ठगी की लगातार बढ़ती वारदातें आमजन के साथ ही पुलिस के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है. हालांकि, पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन साइबर ठग हर दिन तरीके बदल-बदलकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाते हैं और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. साइबर ठगी के अपराधियों की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

जयपुर : धनतेरस का पर्व आज उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग बाजारों में खरीदारी करने उमड़ रहे हैं. सोशल मीडिया और कॉल मैसेज के जरिए लोग धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव के आगाज की एक-दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. इस बीच राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के लोगों को अनूठे अंदाज में धनतेरस की शुभकामना दी है.

दरअसल, राजस्थान पुलिस के X अकाउंट पर की गई एक पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स में काफी चर्चा में है. इसमें धनतेरस की अनूठे अंदाज में शुभकामना देते हुए साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इस पोस्ट में लिखा है, 'आपका धन सुरक्षित रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना ऑनलाइन व्यवहार सतर्कता के साथ करें. किसी को ओटीपी नहीं बताएं. अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दें. सतर्कता, समझदारी और सुरक्षा के संदेश के साथ सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. इसी पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की गई है. इस पोस्टर में लिखा है कि धनतेरस पर जलाएं सतर्कता का दीपक, जिससे साइबर ठगी की भेंट न चढ़ जाए समृद्धि समृद्धि की रौनक.

पढ़ें. Rajasthan: ऑनलाइन Diwali Sale से निकल सकता है आपका दिवाला, ऐसे फ्रॉड से बचें

साइबर ठगी की बढ़ती वारदातें चिंता का कारण : प्रदेश और देश में साइबर ठगी की लगातार बढ़ती वारदातें आमजन के साथ ही पुलिस के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है. हालांकि, पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन साइबर ठग हर दिन तरीके बदल-बदलकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाते हैं और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. साइबर ठगी के अपराधियों की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.