जयपुर. दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौटे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स के दल का बुधवार को स्वागत किया गया. गांधीनगर स्थित एनसीसी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान एनसीसी के उप महानिदेशक सत्येंद्र शर्मा ने कैडेट्स की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया. शर्मा ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री रैली में टॉप 5 में जगह बनाई.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को अलग पहचान दिलाई : राष्ट्रीय कैडेट कोर के राजस्थान निदेशालय के 175 एनसीसी कैडेट्स के दल ने दिल्ली में आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया. ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर कर्नल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को अलग पहचान दिलाई है. एनसीसी परिसर में सभी कैडेट्स एवं उनके प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल नितिन सहरावत ने कैडेट्स को सम्मानित किया गया. साथ ही इनकी हौसला अफजाई की गई.
पढ़ें. कन्याकुमारी से दिल्ली तक महिला एनसीसी कैडेट्स की रैली, जयपुर में हुआ जोरदार स्वागत
राष्ट्रपति को सलामी का गौरव प्राप्त किया : उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि एनसीसी युवाओं में न केवल राष्ट्रीयता बल्कि राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जगाता है. शिविर में भाग लेकर लौटे इन कैडेट्स का चयन संपूर्ण राजस्थान से विभिन्न स्तर पर कठिन प्रशिक्षण के बाद निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करने पर किया गया था. यह सभी एनसीसी कैडेट्स स्कूलों और कॉलेज के छात्र हैं. इन्होंने मेहनत और लगन से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट कर राष्ट्रपति को सलामी का गौरव प्राप्त किया है.
शर्मा ने बताया कि बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी बैंड की 51 कैडेट्स ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुन बजाकर सभी को भाव विभोर कर दिया. राजस्थान निदेशालय के उप महानिदेशक सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान एनसीसी कैडेट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में महिला कैडेट्स के दल ने भी परेड में भाग लिया. इनमें 22 कैडेट्स राजस्थान के थे. प्रधानमंत्री रैली में हमारे राजस्थान निदेशालय ने टॉप 5 में जगह बनाई है.
राजस्थान दल का प्रदर्शन :
- कैडेट ईशा उदावत अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट रहीं.
- कैडेट ओशिमा चौहान कर्त्तव्य पथ पर सेना विंग की प्लाटून कमांडर रहीं.
- कैडेट प्रेरणा स्वामी ने ड्रेसेज में एक रजत पदक, हैक्स में एक रजत पदक और शो जंपिंग में एक कांस्य पदक जीता.
- कैडेट कुशल कुमार का ऑल इंडिया गार्ड कमांडर के रूप में चयन हुआ.
- कैडेट कुलदीप बिश्नोई ने शो जंपिंग (सामान्य) लड़कों के अनुभव में एक स्वर्ण पदक जीता. साथ ही ड्रेसेज लड़कों के अनुभव में एक रजत और शो जंपिंग (सर्वोच्च स्कोर) लड़कों के अनुभव में एक कांस्य पदक जीता.
- कैडेट गजेंद्र सिंह ने हैक्स बॉयज़ वेटेरन में कांस्य पदक जीता.