ETV Bharat / state

पीएम मोदी के भीनमाल दौरे से पहले संयम लोढ़ा ने किए 8 सवाल, बोले- उम्मीद है वो इनका जवाब देंगे - Rajasthan Loksabha Election 2024

पीएम नरेंद्र मोदी आज जालोर के भीनमाल के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी से क्षेत्र के विकास से जुड़े कुछ सवाल किए हैं, वो जनसभा में पीएम मोदी से इनके जवाब जानना चाहते हैं.

SANYAM LODHA ASKED 8 QUESTIONS
संयम लोढ़ा ने किए 8 सवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 9:52 AM IST

संयम लोढ़ा ने किए 8 सवाल

सिरोही. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट का मुकाबला बड़ा ही रोचक होता जा रहा है. एक ओर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने स्थानीय कार्यकर्ता लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा है. वैभव गहलोत के प्रचार में अशोक गहलोत ने ताकत झोंक रखी है. लोकसभा क्षेत्र के हर शहर में सभा और सम्मेलन में वो भाग ले रहे हैं. उधर आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने एक वीडियो जारी कर मोदी से क्षेत्र के विकास से जुड़े कुछ सवाल किए. लोढ़ा ने कहा कि कवि माघ की नगरी भीनमाल में पीएम मोदी का स्वागत है और उम्मीद है कि पीएम इन सवालों के जवाब जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की जनता को जरूर देंगे.

संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल -

  • जालोर-सिरोही क्षेत्र के लाखों निवेशकों का पैसा आदर्श मल्टी स्टेट सोसायटी के घोटाले में फंसा हुआ है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद है. इतने साल बाद भी निवेशकों का पैसा आप क्यों नहीं लौटा पाए?
  • माही-व्यास का जल समझौता राजस्थान और गुजरात के बीच हुआ था, जिसके मुताबिक नर्मदा का पानी गुजरात के खेड़ा जिले में पहुंचने पर माही-व्यास का बचा हुआ पानी जालोर, सिरोही और बाड़मेर को दिया जाना था. अब जब कई साल पहले नर्मदा का पानी खेड़ा जिले में पहुंच गया, तब भी माही-व्यास का पानी जालोर, सिरोही, बाड़मेर को क्यों नहीं मिला ?
  • वर्ष 2016 से जवाई पुनर्भरण योजना केंद्रीय जल आयोग दिल्ली के पास लंबित है. 8 साल में भी उसे लेकर क्लीयरेंस क्यों नहीं दी गई?
  • यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े, इसलिए गुजरात की तरह यहां भी आपने कारखाने खुलवाने का वादा किया था. आप बताइए कि पिछले 10 साल में आपने यहां कौनसा कारखाना खोला है ?

इसे भी पढ़ें : बेटे वैभव के प्रचार में पूर्व सीएम ने झोंकी ताकत, जालोर-सिरोही में अशोक गहलोत जुटे प्रचार में - Gehlot campaigning for his son

  • मात्र 1500-1500 करोड़ लागत की बागरा से पिण्डवाडा और उदयपुर से पिण्डवाड़ा रेलवे लाइन अभी तक क्यों नहीं बिछाई गई ?
  • जालोर-सिरोही को नेशनल हाईवे से कनेक्ट करना था, वह क्यों नहीं हुआ ?
  • सिरोही में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलना क्यों एक सपना ही रह गया ?
  • दूसरे राज्यों में रहने वाले जालोर-सिरोही क्षेत्र के प्रवासियों को आपसे एयरपोर्ट स्वीकृत करने की उम्मीद थी, वह क्यों नहीं हुआ ?

संयम लोढ़ा ने किए 8 सवाल

सिरोही. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट का मुकाबला बड़ा ही रोचक होता जा रहा है. एक ओर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने स्थानीय कार्यकर्ता लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा है. वैभव गहलोत के प्रचार में अशोक गहलोत ने ताकत झोंक रखी है. लोकसभा क्षेत्र के हर शहर में सभा और सम्मेलन में वो भाग ले रहे हैं. उधर आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने एक वीडियो जारी कर मोदी से क्षेत्र के विकास से जुड़े कुछ सवाल किए. लोढ़ा ने कहा कि कवि माघ की नगरी भीनमाल में पीएम मोदी का स्वागत है और उम्मीद है कि पीएम इन सवालों के जवाब जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की जनता को जरूर देंगे.

संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल -

  • जालोर-सिरोही क्षेत्र के लाखों निवेशकों का पैसा आदर्श मल्टी स्टेट सोसायटी के घोटाले में फंसा हुआ है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद है. इतने साल बाद भी निवेशकों का पैसा आप क्यों नहीं लौटा पाए?
  • माही-व्यास का जल समझौता राजस्थान और गुजरात के बीच हुआ था, जिसके मुताबिक नर्मदा का पानी गुजरात के खेड़ा जिले में पहुंचने पर माही-व्यास का बचा हुआ पानी जालोर, सिरोही और बाड़मेर को दिया जाना था. अब जब कई साल पहले नर्मदा का पानी खेड़ा जिले में पहुंच गया, तब भी माही-व्यास का पानी जालोर, सिरोही, बाड़मेर को क्यों नहीं मिला ?
  • वर्ष 2016 से जवाई पुनर्भरण योजना केंद्रीय जल आयोग दिल्ली के पास लंबित है. 8 साल में भी उसे लेकर क्लीयरेंस क्यों नहीं दी गई?
  • यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े, इसलिए गुजरात की तरह यहां भी आपने कारखाने खुलवाने का वादा किया था. आप बताइए कि पिछले 10 साल में आपने यहां कौनसा कारखाना खोला है ?

इसे भी पढ़ें : बेटे वैभव के प्रचार में पूर्व सीएम ने झोंकी ताकत, जालोर-सिरोही में अशोक गहलोत जुटे प्रचार में - Gehlot campaigning for his son

  • मात्र 1500-1500 करोड़ लागत की बागरा से पिण्डवाडा और उदयपुर से पिण्डवाड़ा रेलवे लाइन अभी तक क्यों नहीं बिछाई गई ?
  • जालोर-सिरोही को नेशनल हाईवे से कनेक्ट करना था, वह क्यों नहीं हुआ ?
  • सिरोही में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलना क्यों एक सपना ही रह गया ?
  • दूसरे राज्यों में रहने वाले जालोर-सिरोही क्षेत्र के प्रवासियों को आपसे एयरपोर्ट स्वीकृत करने की उम्मीद थी, वह क्यों नहीं हुआ ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.