ETV Bharat / state

अमराराम बोले- जनता के उम्मीदों को पूरा करूंगा, चाहे सस्पेंड होना पड़े या जेल जाना पड़े - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Sikar Lok Sabha Results 2024, राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कॉमरेड अमराराम आज जयपुर पहुंचे और कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी नेताओं से मुलाकात की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमराराम ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद से जनता ने दिल्ली भेजा है, उसे पूरा करेंगे. इसके लिए चाहे सस्पेंड होना पड़े या जेल जाना पड़े.

Sikar Lok Sabha Results 2024
सीकर सांसद अमराराम (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 5:03 PM IST

अमराराम का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. शेखावाटी के सियासी गलियारों में कम्युनिस्ट पार्टी का एक नारा करीब 10-15 साल से चल रहा है कि कॉमरेड अमराराम दिल्ली जाएंगे. दो बार अमराराम ने सीपीआई (एम) के टिकट पर सीकर से चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं मिली. इस बार सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो जनता ने कॉमरेड अमराराम को सांसद का चुनाव जिताकर दिल्ली भेजा है.

चुनाव जीतने के बाद अमराराम बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे, जहां उन्होंने ई टीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने दिल्ली भेजा है. उसके लिए सड़क से संसद तक खरा उतरने का प्रयास करेंगे. चाहे इसके लिए सस्पेंड होना पड़े या जेल जाना पड़े. अमराराम ने कहा कि वह सब कठिनाइयां भोगने के लिए तैयार हैं. जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने भेजा है, उसमें कमी नहीं आएगी.

तानाशाही सोच से मिलकर ही लड़ा जा सकता है : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गढ़ में दोनों पार्टियों के समझौते और 10 साल से सांसद भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे अलग-अलग चुनाव लड़ते रहे तो 5 चुनाव में कांग्रेस एक बार ही जीत हासिल कर पाई है. इसलिए इस ईगो को छोड़ना होगा कि हम बड़े हैं या हम छोटे हैं. जब इस तानाशाही के खिलाफ सब मिलकर लड़ेंगे तभी तानाशाही को धूल चटाई जा सकती है. इस बार चुनाव के नतीजे ने यह साबित भी कर दिखाया है.

पढ़ें : सीकर में भाजपा के सुमेधानंद को कॉमरेड अमराराम ने दी पटखनी, 70 हजार मतों से जीता चुनाव - Rajasthan Election Result 2024

370 का दम भरने वाली भाजपा 240 सीट पर : अमराराम ने कहा कि हमने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम भी देखा है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम भी देखा है. जब मिलकर लड़े तो बच गए. जो लोग 400 सीट पार की बात कर रहे थे. भाजपा अकेले के दम पर 370 सीट लाने का दम भर रही थी. वो आज 240 सीट पर है. खुद के दम पर भाजपा बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई है, इसलिए उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी को) इस्तीफा देना चाहिए. जो 400 पार सीट की बात करते थे और 240 सीट पर आ गए हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए. अब कह रहे हैं कि हम मिल-जुलकर सरकार बनाएंगे. अभी 28 सीट वालों पर तो वो तंज कसते हैं और 38 वाले सरकार बनाएंगे.

शेखावाटी की जनता ने पिलाया भाजपा को पानी : लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यमुना नदी का पानी का शेखावाटी में लाने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एमओयू किया था. उस पर तंज कसते हुए अमराराम ने कहा सरकार के उस दावे का परिणाम जनता ने दे दिया है. शेखावाटी की जनता ने सरकार को सबसे ज्यादा जवाब दिया है. साल 2014 और 2019 के चुनाव में जो परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में था. अब शेखावाटी की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है कि उन्होंने किस तरह पानी पिलाया है. जनता ने अब उन्हें पानी पिला दिया है.

पढ़ें : अलवर में भाजपा की हैट्रिक, भूपेंद्र यादव ने लहराया परचम - Lok Sabha Election Results 2024

सरकार ने सेना और सुरक्षा से किया खिलवाड़ : शेखावाटी से सबसे ज्यादा युवा सेना में भर्ती होते हैं. ऐसे में अग्निपथ योजना इस चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा. इससे जुड़े सवाल पर सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर भाजपा सरकार ने न केवल शेखावाटी के बल्कि देश के युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है. सरकार ने सेना और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया है. यह सबसे खतरनाक काम है.

चार बार विधायक रहे, दो बार लड़ा लोकसभा चुनाव : कॉमरेड अमराराम चार बार विधायक रह चुके हैं. वे सीकर जिले की दातारामगढ़ और धोद विधानसभा सीट से सीपीआई (एम) के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं. इन्हीं दोनों सीट से वे चार बार विधायक रहे. उन्होंने साल 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन दोनों ही बार जीत हासिल नहीं हुई. इस बार उन्होंने दो बार से सांसद भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती को करीब 72 हजार वोट से हराया है.

अमराराम का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. शेखावाटी के सियासी गलियारों में कम्युनिस्ट पार्टी का एक नारा करीब 10-15 साल से चल रहा है कि कॉमरेड अमराराम दिल्ली जाएंगे. दो बार अमराराम ने सीपीआई (एम) के टिकट पर सीकर से चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं मिली. इस बार सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो जनता ने कॉमरेड अमराराम को सांसद का चुनाव जिताकर दिल्ली भेजा है.

चुनाव जीतने के बाद अमराराम बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे, जहां उन्होंने ई टीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने दिल्ली भेजा है. उसके लिए सड़क से संसद तक खरा उतरने का प्रयास करेंगे. चाहे इसके लिए सस्पेंड होना पड़े या जेल जाना पड़े. अमराराम ने कहा कि वह सब कठिनाइयां भोगने के लिए तैयार हैं. जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने भेजा है, उसमें कमी नहीं आएगी.

तानाशाही सोच से मिलकर ही लड़ा जा सकता है : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गढ़ में दोनों पार्टियों के समझौते और 10 साल से सांसद भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे अलग-अलग चुनाव लड़ते रहे तो 5 चुनाव में कांग्रेस एक बार ही जीत हासिल कर पाई है. इसलिए इस ईगो को छोड़ना होगा कि हम बड़े हैं या हम छोटे हैं. जब इस तानाशाही के खिलाफ सब मिलकर लड़ेंगे तभी तानाशाही को धूल चटाई जा सकती है. इस बार चुनाव के नतीजे ने यह साबित भी कर दिखाया है.

पढ़ें : सीकर में भाजपा के सुमेधानंद को कॉमरेड अमराराम ने दी पटखनी, 70 हजार मतों से जीता चुनाव - Rajasthan Election Result 2024

370 का दम भरने वाली भाजपा 240 सीट पर : अमराराम ने कहा कि हमने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम भी देखा है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम भी देखा है. जब मिलकर लड़े तो बच गए. जो लोग 400 सीट पार की बात कर रहे थे. भाजपा अकेले के दम पर 370 सीट लाने का दम भर रही थी. वो आज 240 सीट पर है. खुद के दम पर भाजपा बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई है, इसलिए उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी को) इस्तीफा देना चाहिए. जो 400 पार सीट की बात करते थे और 240 सीट पर आ गए हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए. अब कह रहे हैं कि हम मिल-जुलकर सरकार बनाएंगे. अभी 28 सीट वालों पर तो वो तंज कसते हैं और 38 वाले सरकार बनाएंगे.

शेखावाटी की जनता ने पिलाया भाजपा को पानी : लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यमुना नदी का पानी का शेखावाटी में लाने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एमओयू किया था. उस पर तंज कसते हुए अमराराम ने कहा सरकार के उस दावे का परिणाम जनता ने दे दिया है. शेखावाटी की जनता ने सरकार को सबसे ज्यादा जवाब दिया है. साल 2014 और 2019 के चुनाव में जो परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में था. अब शेखावाटी की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है कि उन्होंने किस तरह पानी पिलाया है. जनता ने अब उन्हें पानी पिला दिया है.

पढ़ें : अलवर में भाजपा की हैट्रिक, भूपेंद्र यादव ने लहराया परचम - Lok Sabha Election Results 2024

सरकार ने सेना और सुरक्षा से किया खिलवाड़ : शेखावाटी से सबसे ज्यादा युवा सेना में भर्ती होते हैं. ऐसे में अग्निपथ योजना इस चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा. इससे जुड़े सवाल पर सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर भाजपा सरकार ने न केवल शेखावाटी के बल्कि देश के युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है. सरकार ने सेना और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया है. यह सबसे खतरनाक काम है.

चार बार विधायक रहे, दो बार लड़ा लोकसभा चुनाव : कॉमरेड अमराराम चार बार विधायक रह चुके हैं. वे सीकर जिले की दातारामगढ़ और धोद विधानसभा सीट से सीपीआई (एम) के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं. इन्हीं दोनों सीट से वे चार बार विधायक रहे. उन्होंने साल 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन दोनों ही बार जीत हासिल नहीं हुई. इस बार उन्होंने दो बार से सांसद भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती को करीब 72 हजार वोट से हराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.