बाड़मेर. प्रदेश की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की तारीफ की. पीएम मोदी उपलब्धियां गिनाते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले दुनिया में 7 अजूबे होते थे, लेकिन पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए कार्य किए हैं. देश में 8वां और 9वां अजूबा बनने के बाद अब 10वां अजूबा बनकर तैयार हो रहा है.
बीजेपी 400 पार का दावा : एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा किया कि देश में 400 पार और राजस्थान की 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए हैं, उसके चलते जनता के दिल में बस चुके हैं. कैलाश चौधरी ने पीएम मोदी के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गरीब कल्याण के कार्य हों चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर के, देश को मजबूत बनाने की दिशा में तमाम कार्य पीएम ने किए. चौधरी ने विदेश नीति, धारा 370 हटाने की बात और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के कार्यकाल में ऐसे कई काम हुए हैं.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने : कैलाश चौधरी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से जो देश मे काम हुए हैं, उन्हें देखा जाए, तो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. चौधरी ने कहा कि दुनिया में पहले सात अजूबे हुआ करते थे. उन सात अजूबों में से एक अजूबा ताजमहल भारत में है. चौधरी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि यह भी इनकी उपलब्धि नहीं थी. यह उपलब्धि मुगलों के समय में बनी थी, लेकिन हिंदुस्तान में उसके अलावा कोई अजूबा देखने को नहीं था.
कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, उसके बाद से देश में दुनिया की सबसे लंबी मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल बनाकर दिखाई. यह आठवां अजूबा है. चौधरी ने कहा कि इसी तरह दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने का काम भारत में हुआ, जो कि 9वां अजूबा बनाकर तैयार हो गया है. चौधरी ने कहा कि दुनिया का सबसे लंबा हाइवे भारत के अंदर बनाया जा रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 10वां अजूबा तैयार हो रहा है. इसके अलावा कैलाश चौधरी ने कोरोना काल सहित सांसद के रूप में अपनी उपलब्धियां बताते हुए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना : कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले 5 साल ऐसी कांग्रेस की सरकार रही, जिसने राजस्थान का बंटाधार कर दिया. कांग्रेस पर युवाओं, किसानों और जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए जमकर जुबानी हमला किया.