जोधपुर. लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत देश को विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर वोट मांगते हुए कह रहे हैं कि हम आने वाले समय में भारत को यूरोप-अमेरिका बनाएंगे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा देश में लोकतंत्र बचाने और 2029 में चुनाव का अधिकार सुरक्षित रखने के नाम पर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे है.
उचियारड़ा कहते हैं कि चुनाव तो अभी पाकिस्तान में भी हुए थे, लेकिन वहां क्या हुआ, सबको पता है. 2024 का यह चुनाव पीएम मोदी जीत गए तो हमारे देश में चुनाव भी नहीं होंगे. हम मतदान के लिए ही तरस जाएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी उचियारड़ा इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाते हैं.
विकसित भारत की नींव का चुनाव : लूणी विधानसभा में गुरुवार रात को गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी चुनावी सभा में जनता को समझा रहे थे कि मोदी सरकार के 10 साल में जो काम हए हैं, वह सिर्फ 5 फीसदी हैं. अभी 20 गुना काम और होगा. 25 सालों में देश केा विकसित बनाएंगे. शेखावत ने कहा कि विकसित भारत क्या होता, आपको पता है ? विकसित भारत का मतलब हमारा देश अमेरिका, इंग्लेंड और जर्मनी जैसा होगा. इस बार का चुनाव विकसित भारत की नींव रखने का चुनाव है. इसे सामान्य नहीं समझें, इसलिए मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आपको इस बार मतदान करना है.
2029 में वोट नहीं दे पाओगे : शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को लोगों को संबोधित करते हुए उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा वाले 2014 से पहले कांग्रेस को चोर कहने वाले एक भी व्यक्ति को जेल में नहीं डाल पाए. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को गलत बता दिया है. उचियारड़ा कहते हैं कि अगर इस बार आपने भाजपा को वोट दे दिया तो 2029 में वोट ही नहीं दे पाओगे. चुनाव पाकिस्तान में भी हुए हैं. वहां चुनाव करवाने वालों ने कह दिया कि इमरान खान को 70 सीटों पर हराई गई हैं. वहां लोकतंत्र नहीं है. यही हालात हमारे होंगे.