ETV Bharat / state

शेखावत बोले- मेरे खिलाफ 'बुझे हुए कारतूस' के इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Jodhpur Lok Sabha Seat, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है. शेखावत ने कहा कि उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन 'बुझे हुए कारतूस' के इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा.

Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 5:35 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनके खिलाफ इस चुनाव में कई झूठ प्रचारित करने का प्रयास किया गया. इमसें सांसद फंड, विकास और बाद में संजीवनी, यह बुझे हुए कारतूस हैं. इसके इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि मैंने कोई पाप नहीं किया था. बुधवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेखावत ने कहा कि संजीवनी मामले में सरकार ने अपने पूरे संसाधनों का उपयोग किया. लाखों-करोडो रुपये सिर्फ इसलिए खर्च किए कि मुझे फंसाया जा सके, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब सरकार के मुखिया कुछ हासिल नहीं कर सके तो (करण सिंह का नाम लिए बगैर) उनकी अर्नगल बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. जनता सब जानती है.

सैम पित्रोदा की नीति, मनमोहन का आधार : शेखावत ने कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में व्यक्ति की मौत के बाद उसकी संपत्ति पूरे परिवार को नहीं मिलती है, सरकार के पास बड़ा हिस्सा जाता है, जो गरीबों के काम आता है, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पित्रोदा मनमोहन सरकार के सलाहकार रहे हैं. इस बयान को 2006 में मनमोहन सिंह के बयान से जोड़कर देखिए जो समझ आता है कि जो इस तरह की संपत्ति होगी, उन पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. घुसपैठियों को भी भारत की संपत्ति बांटने की बात है. यह दुर्भाग्य की स्थिति है. कांग्रेस की नीति होती तो सबसे पहले हर काम अल्पसंख्यकों के लिए पहले होते, उसके बाद गरीब का नंबर आता.

पढ़ें : शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना - Lok Sabha Election 2024

पिछले से आसान चुनाव : शेखावत से पूछा गया कि क्या इस बार का चुनाव थोड़ा टफ है? इस पर शेखावत ने कहा कि पिछले चुनाव में अशाोक गहलोत के पुत्र से मुकाबला था. हमारी प्रदेश में सरकार नहीं थी. हमारे लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश भाजपा विधायक चुनाव हार चुके थे. पूरी सरकार वैभव गहलोत के लिए काम कर रही थी. परिस्थितियां प्रतिकूल थीं, लेकिन फिर भी जनता ने मोदीजी को मजबूत करने के लिए मुझे जीताया था. इस बार उससे कहीं आसान चुनाव है, जीत का अंतर भी पिछली जीत से अधिक होगा.

कम मतदान से भाजपा को नुकसान सिर्फ भ्रम : शेखावत ने कहा कि यह बीते जमाने की बात हो गई, जब यह धारणा होती थी कि कम मतदान से भाजपा को नुकसान होगा. पिछले सालों से हमारी सरकारें कई जगह बन रही हैं, केंद्र में बनी है. ऐसे में कम मतदान से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यह चिंता का विषय है कि मतदान कम क्यों हुआ? इसके लिए चुनाव आयोग, सभी राजनीतिक दल और सामान्य लोगों को सोचना होगा, कहां कमी रह गई , क्येाकि प्रयास अधिक से अधिक मतदान का होना चाहिए.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनके खिलाफ इस चुनाव में कई झूठ प्रचारित करने का प्रयास किया गया. इमसें सांसद फंड, विकास और बाद में संजीवनी, यह बुझे हुए कारतूस हैं. इसके इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि मैंने कोई पाप नहीं किया था. बुधवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेखावत ने कहा कि संजीवनी मामले में सरकार ने अपने पूरे संसाधनों का उपयोग किया. लाखों-करोडो रुपये सिर्फ इसलिए खर्च किए कि मुझे फंसाया जा सके, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब सरकार के मुखिया कुछ हासिल नहीं कर सके तो (करण सिंह का नाम लिए बगैर) उनकी अर्नगल बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. जनता सब जानती है.

सैम पित्रोदा की नीति, मनमोहन का आधार : शेखावत ने कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में व्यक्ति की मौत के बाद उसकी संपत्ति पूरे परिवार को नहीं मिलती है, सरकार के पास बड़ा हिस्सा जाता है, जो गरीबों के काम आता है, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पित्रोदा मनमोहन सरकार के सलाहकार रहे हैं. इस बयान को 2006 में मनमोहन सिंह के बयान से जोड़कर देखिए जो समझ आता है कि जो इस तरह की संपत्ति होगी, उन पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. घुसपैठियों को भी भारत की संपत्ति बांटने की बात है. यह दुर्भाग्य की स्थिति है. कांग्रेस की नीति होती तो सबसे पहले हर काम अल्पसंख्यकों के लिए पहले होते, उसके बाद गरीब का नंबर आता.

पढ़ें : शेखावत की वैभव गहलोत पर चुटकी, कहा- जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालौर आ गया है, वापस भेज देना - Lok Sabha Election 2024

पिछले से आसान चुनाव : शेखावत से पूछा गया कि क्या इस बार का चुनाव थोड़ा टफ है? इस पर शेखावत ने कहा कि पिछले चुनाव में अशाोक गहलोत के पुत्र से मुकाबला था. हमारी प्रदेश में सरकार नहीं थी. हमारे लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश भाजपा विधायक चुनाव हार चुके थे. पूरी सरकार वैभव गहलोत के लिए काम कर रही थी. परिस्थितियां प्रतिकूल थीं, लेकिन फिर भी जनता ने मोदीजी को मजबूत करने के लिए मुझे जीताया था. इस बार उससे कहीं आसान चुनाव है, जीत का अंतर भी पिछली जीत से अधिक होगा.

कम मतदान से भाजपा को नुकसान सिर्फ भ्रम : शेखावत ने कहा कि यह बीते जमाने की बात हो गई, जब यह धारणा होती थी कि कम मतदान से भाजपा को नुकसान होगा. पिछले सालों से हमारी सरकारें कई जगह बन रही हैं, केंद्र में बनी है. ऐसे में कम मतदान से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यह चिंता का विषय है कि मतदान कम क्यों हुआ? इसके लिए चुनाव आयोग, सभी राजनीतिक दल और सामान्य लोगों को सोचना होगा, कहां कमी रह गई , क्येाकि प्रयास अधिक से अधिक मतदान का होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.