जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए जहां मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है, वहीं निर्वाचन विभाग ने भी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ बुजुर्गों को कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हें पहले मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. यही नहीं, सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, छाया, पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था भी की गई है. खास बात यह है कि इस बार जयपुर शहर में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर पहले 50 वोटर को स्क्रैच कार्ड के जरिए पुरस्कार दिए गए. जयपुर के विभिन्न बूथों पर स्क्रैच कार्ड स्क्रैच करने के बाद मतदाताओं को जब चॉकलेट, कैप, नोटबुक, पेन जैसे उपहार मिले तो उनके चेहरे खिल उठे.
जयपुर जिले की दो प्रमुख लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए जिला निर्वाचन की ओर से कई खास पहल की गई. यहां बनाए गए 2,166 मतदान केंद्रों पर पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया गया, जिसे स्क्रैच करने पर अंकित पुरस्कार हाथों-हाथ मतदान केंद्र पर ही मतदाताओं को दिया गया. इसके साथ ही मतदाताओं को कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए वोट क्यू ट्रैकर एप्लीकेशन भी विकसित की गई. हालांकि, मतदाताओं ने बताया कि इस एप्लीकेशन में वोटिंग क्यू का सही आंकड़ा नहीं दर्शाया गया. एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार जब मतदान केंद्र पर पहुंचे, तो यहां मतदाताओं की लंबी कतार में लगकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.
मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं : मतदान केंद्रों पर किसी मतदाता को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए छाया, पीने के पानी और बैठने की व्यवस्थाएं भी की गई है. इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया, कि ऐसे मतदाताओं को कतार में ना लगना पड़े. वहीं, युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए. मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर मतदान केंद्र के सुपरवाइजर कुलजीत सिंह ने बताया कि मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा पहले 50 वोटर के लिए स्क्रैच कार्ड के साथ गिफ्ट रखे गए. फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए प्रमाण पत्र रखे गए, ताकि वो वोट डालने के लिए इंस्पायर हों. इसके अलावा नव विवाहित वर-वधू और संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों की सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट देने की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुषों की एक ही लाइन होने और मतदान कर्मियों की धीमी रफ्तार के चलते मतदाताओं ने सवाल भी उठाए.
सफाई कर्मचरियों ने की मतदान की अपील : जयपुर शहर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने भी मतदान की अपील करते हुए अपनी भूमिका अदा की. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के आह्वान पर चुनाव के दौरान सफाई कर्मचारी मतदान की जागरूकता बढ़ाते नजर आए. कचरा संग्रहण के लिए घर-घर पहुंचने वाले हूपर और सफाई कर्मचारियों ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की. वहीं, कुछ हूपर पर मतदान के अपील करते हुए जिंगल भी चलाए गए.