जयपुर. जिले की दो लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में चुनाव संपन्न कराने के लिए 4 हजार 213 पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को रवाना किया गया. बूथों पर पहुंचकर मतदान दलों ने मोर्चा भी संभाल लिया है. रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन, वीवीपैंट और अन्य सामग्री दी गई. दूसरी ओर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है.
तीन जगहों से दो पारियों में हुए रवाना : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2085 और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2128 मतदान दल चुनाव करवाएंगे. भवानी निकेतन कॉलेज से पहली पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दलों और दूसरी पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दलों को रवाना किया गया. जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से पहली पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा और दूसरी पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया गया. राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में बगरू, किशनपोल एवं चाकसू और दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना किए गए.
कहां कितनी पोलिंग पार्टियां : जयपुर शहर लोकसभा की हवामहल विधानसभा में 240, विद्याधर नगर में 326, सिविल लाइन्स में 221, किशनपोल में 170, आदर्श नगर में 249, मालवीय नगर में 187, सांगानेर विधानसभा में 341 और बगरू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए 351 पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया. जयपुर ग्रामीण लोकसभा में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के लिए 226, विराटनगर के लिए 226, शाहपुरा के लिए 216, फुलेरा के लिए में 257, झोटवाड़ा के लिए 435, आमेर के लिए 280, जमवारामगढ़ के लिए 239 और बानसूर विधानसभा क्षेत्र के लिए 249 मतदान दलों को रवाना किया गया. इसी तरह दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल जयपुर की बस्सी विधानसभा क्षेत्र के लिए 252 पोलिंग पार्टियां द्वितीय पारी में जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं चाकसू विधानसभा के लिए 241 पोलिंग पार्टियों को राजस्थान कॉलेज से पहली पारी में रवाना किया गया. सीकर लोकसभा में शामिल जयपुर की चौमूं विधानसभा के लिए 233 पोलिंग पार्टियां को पहली पारी में भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना किया गया.
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में जमा होगी ईवीएम : जयपुर जिले के लिए राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां मतदान के बाद ईवीएम मशीन जमा होंगी. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की बगरू, सांगानेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम राजस्थान कॉलेज में जमा होंगी. वहीं, कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की फुलेरा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारागढ़, बानसूर विधानसभा ईवीएम सामग्री जमा होगी. दौसा लोकसभा में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम राजकीय महाविद्यालय, टोंक रोड चाकसू में जमा की जाएगी. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जयपुर की चौमूं विधानसभा की ईवीएम राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में जमा होगी.
टोकन व्यवस्था से जमा होगी ईवीएम : चुनाव के बाद पोलिंग पार्टियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं. पोलिंग पार्टियों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को निश्चित प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे. संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है. टोकन व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम की ओर से टोकन जारी किया जाएगा. इसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे और नंबर आने पर ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे. इस दौरान पुलिस की ओर से विशेष निगरानी की जाएगी. जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा.
ईवीएम सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम मशीन राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में रखी जाएंगी. इस दौरान ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां अर्ध सैनिक बल और पुलिस की सुरक्षा रहेगी. साथ ही हथियार बंद पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. ईवीएम मशीनों पर सीसीटीवी कैमरों की भी नजर रहेगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपने भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं, जहां मतदाता अपनी और अपने परिवार के साथ वोट लेने के बाद सेल्फी ले सकते हैं. निगम क्षेत्र के बूथ पर पहले वोट करने वाले पहले 50 मतदाताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
बीकानेर में भी की गई ये व्यवस्था : बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 47 हजार 880 मतदाता पंजीकृत हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गईं हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 77 हजार 785 पुरुष मतदाता, 9 लाख 70 हजार 63 महिला मतदाता और 32 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगता बीकानेर संसदीय क्षेत्र : दरअसल बीकानेर संसदीय क्षेत्र दो जिलों में बांटा हुआ है, जिसमें अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ जिले में है. बाकी सात विधानसभा क्षेत्र बीकानेर जिले में हैं. जिले की कोलायत खाजूवाला विधानसभा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है तो वहीं अनूपगढ़ जिले की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था है. दूसरे मतदान केंद्रों की तरह इन स्थानों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम आते हैं.
विधानसभावार मतदाता : खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 39 हजार 692, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार 217, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 48 हजार 952 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 544 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 63 हजार 955, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 68 हजार 142 और नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 83 हजार 985 मतदाता वोट डालेंगे. अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 46 हजार 393 मतदाता पंजीकृत हैं.
1923 मतदान केंद्र : जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र के कुल एक हजार 929 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए सी विजिल ऐप या 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.