धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल की घनी आवादी में घुसे पैंथर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. पैंथर खंडहरनुमा मकान में छुप कर बैठ गया है, जिसे वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पैथर घुसने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में हो रही परेशानी : थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम के विशेषज्ञ पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अंधेरा होने की बजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की नसीहत दी है.
पढ़ें : Panther Attack : डूंगरपुर में एक महिला समेत 5 जख्मी, लोगों ने पैंथर को घर में किया कैद और फिर...
वहीं, स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को गांव के एक किसान के पशु बाड़े में पैंथर छुप कर बैठ गया था. महिला पशुओं के लिए चारा लेने के लिए पशु बाड़े में घुसी थी. इसी दौरान पैंथर ने महिला पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद पैंथर बाहर आबादी क्षेत्र में निकल आया. पैंथर ने ग्रामीण शंकर पर हमला कर दिया. घटना से गांव में सनसनी फैल गई.
पढ़ें : पैंथर ने किया युवक पर हमला, देखिए कैसे जांबाज ने दी मौत को मात - Panther Attack
इस दौरान ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा होते देख पैंथर फिर से एक मकान में घुस गया, जहां पैंथर ने एक ढोंगी दिवाकर नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. मौके पर थाना प्रभारी देवेश कुमार पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. घटना से आसपास के गांव के लोगों में भी सनसनी फैल गई है. खबर लिखे जाने तक पैंथर का रेस्क्यू नहीं किया जा सका था.