जोधपुर : प्रदेश पुलिस के मुखिया यूआर साहू ने भिवाड़ी में हुई हत्या और लूट की वारदात को पुलिस के लिए चुनौती माना है. उनका कहना है कि चैलेंज मानकर ही हमने टीमें लगाई हैं. बसमाशों का पीछा किया जा रहा है. कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में भिवाड़ी में एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने धावा बोलकर लूट और हत्या को अंजाम दिया था. यूआर साहू ने सोमवार को जोधपुर में महिला पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए नए बैरक का लोकार्पण किया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी भी लगातार ड्यूटी करती हैं. उनके लिए अलग से बैरक भामाशाहों ने बनाया है. हम मानते हैं कि लोग हमारे काम की सराहना करते हैं. हमारा सहयोग करते हैं. महिलाओं के लिए खास बैरक बनने से उनको काफी आराम मिलेगा.
पुलिस की कमी नहीं है : बेड़े में पुलिस की कमी के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि ऐसी कोई ज्यादा कमी नहीं है. समस्या प्रमोशन नहीं होने से है. सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के लिए प्रमोशन नहीं होने से कमी नजर आ रही है. कांस्टेबल के स्तर पर बहुत ज्यादा कमी नहीं है. जितनी नौकरी है उससे अच्छा काम लिया जा सकता है. हमने सबको काम देने और उनसे परिणाम लेने का माहौल बनाया है.
पहली बार बतौर एएसपी आया था जोधपुर : साहू ने कहा कि वे 1991 में एसपी बनकर जोधपुर आए थे. इससे पहले एएसपी भी बनकर आया. यहां जोधपुर में रहते हुए खूब घूमा हूं. आज पुलिस का मुखिया बनकर आना भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है.