ETV Bharat / state

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का भिवानी दौरा; भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - Diya Kumari rally in Bhiwani - DIYA KUMARI RALLY IN BHIWANI

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने आज भिवानी का दौरा किया, जहां देवसर गांव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और जनसभा को संबोधित किया.

DIYA KUMARI RALLY IN BHIWANI
भिवानी में दीया कुमारी की रैली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 7:23 PM IST

भिवानी: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वही भाजपा प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए अब स्टार प्रचारकों ने भी जनसभाएं करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भिवानी जिले के गांव देवसर में पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की.

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई है. इसके अलावा हर वर्ग की भलाई के अनेक सराहनीय कार्य किए हैं, जिनके दम पर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पांच अक्तूबर को भिवानी विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम सर्राफ को जिताकर भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम करें, ताकि जनहित की योजनाओं को सुचारू रखा जा सकें.

भिवानी में दीया कुमारी की रैली (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :"10 साल पहले की कांग्रेस सरकार नौकरियां देने में भ्रष्टाचार करती थी", राजस्थान के सीएम का भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना - BHAJANLAL SHARMA KARNAL VISIT

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली वैश्विक नीतियों और मुख्यमंत्री नायब सैनी के उत्कृष्ट नेतृत्व ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इस निरंतर प्रगति को बनाए रखने के लिए भाजपा को अपना अमूल्य समर्थन देकर एक बार फिर से कमल खिलाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, कमजोर वर्ग का उत्थान और तरक्की, शिक्षा-स्वास्थ्य ढांची की मजबूती सहित अनेक जनहित के कार्य किए जाएंगे, ताकि आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सकें.

इस मौके पर भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों की तरक्की का रहा है. जिसके चलते वे पिछले 15 सालों से लगातार जनसेवा में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे चौथी बार भी मौका देती है तो वे इस क्षेत्र की तरक्की के लिए पहले से भी अधिक निष्ठावान होकर कार्य करेंगे.

भिवानी: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वही भाजपा प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए अब स्टार प्रचारकों ने भी जनसभाएं करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भिवानी जिले के गांव देवसर में पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की.

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई है. इसके अलावा हर वर्ग की भलाई के अनेक सराहनीय कार्य किए हैं, जिनके दम पर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पांच अक्तूबर को भिवानी विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम सर्राफ को जिताकर भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम करें, ताकि जनहित की योजनाओं को सुचारू रखा जा सकें.

भिवानी में दीया कुमारी की रैली (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :"10 साल पहले की कांग्रेस सरकार नौकरियां देने में भ्रष्टाचार करती थी", राजस्थान के सीएम का भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना - BHAJANLAL SHARMA KARNAL VISIT

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली वैश्विक नीतियों और मुख्यमंत्री नायब सैनी के उत्कृष्ट नेतृत्व ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इस निरंतर प्रगति को बनाए रखने के लिए भाजपा को अपना अमूल्य समर्थन देकर एक बार फिर से कमल खिलाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, कमजोर वर्ग का उत्थान और तरक्की, शिक्षा-स्वास्थ्य ढांची की मजबूती सहित अनेक जनहित के कार्य किए जाएंगे, ताकि आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सकें.

इस मौके पर भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों की तरक्की का रहा है. जिसके चलते वे पिछले 15 सालों से लगातार जनसेवा में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे चौथी बार भी मौका देती है तो वे इस क्षेत्र की तरक्की के लिए पहले से भी अधिक निष्ठावान होकर कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.