ETV Bharat / state

Electoral Bond Controversy : SBI के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक और पूर्व मंत्री नहीं पहुंचे तो छलका जिलाध्यक्ष का दर्द - जयपुर

Rajasthan Congress Protest, इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में एसबीआई की लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. जयपुर में भी जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी और जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया. हालांकि, शहर के दोनों पूर्व मंत्री, दोनों विधायक और विधायक प्रत्याशी इस प्रदर्शन में नहीं पहुंचे.

Rajasthan Congress protest
इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 2:27 PM IST

SBI के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में लेटलतीफी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने एसबीआई और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी और जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और देहात अध्यक्ष गोपाल मीणा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान के सामने इकठ्ठा हुए और एसबीआई की न्यू गेट स्थित ब्रांच तक पैदल मार्च किया. इसके बाद एसबीआई के सामने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और विधायक प्रत्याशी अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज और सीताराम अग्रवाल नहीं दिखे. इसे लेकर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी का दर्द छलक उठा.

पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला : आरआर तिवाड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा- " पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आई और इसके जरिए सबसे ज्यादा चंदा जुटाया. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को देने के आदेश दिए थे, जो की अभी तक भाजपा ने नहीं दी."

भाजपा की पोल सामने आने से बचा रहा एसबीआई : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इसका तोड़ निकालते हुए एसबीआई को पार्टी बनाया और एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एसबीआई की ओर से मोहलत मांगने का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि एसबीआई भाजपा की पोल सामने आने से बचा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को विदेशों से भी चंदा मिला है. जिसका हिसाब भाजपा नहीं देना चाहती है. इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज, राहुल कस्वां को मिल सकता है चूरू से टिकट

कौन आएगा, कौन जाएगा, यह बदलाव का दौर : पूर्व मंत्री और विधायकों के प्रदर्शन में नहीं आने के सवाल पर तिवाड़ी बोले- " जिसको आना है. वह आएगा और जिसे नहीं आना है. वह नहीं आएगा. जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है और देश के तिरंगे को मानता है, वह आएगा. यह बदलाव का युग है. पुराने लोग जाएंगे तो नए लोग आएंगे. यह कांग्रेस के अस्तित्व का नहीं बल्कि जनता और लोकतंत्र का सवाल है. जो नहीं आ रहे उन्हें जनता चुनाव में देख लेगी. यह कांग्रेस किसी की बपौती नहीं है." उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रदेश के नेताओं को भी जानकारी दी गई है. फैसला आलाकमान को करना है.

Rajasthan Congress protest
इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध

सवाई माधोपुर में भी कार्यकर्ताओं का धरना : कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बजरिया के पुराने ट्रक यूनियन के पास इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड मामले में एसबीआई बैंक के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में धरना दिया. धरना स्थल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले एवं शहर ग्रामीण ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से धरना दिया गया है. उन्होंने कहा कि काले धन को भारतीय जनता पार्टी सफेद करने के बाद अपना बॉन्ड पेश करेगी. इसीलिए पार्टी ने 30 जून तक का समय मांगा है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है.

SBI के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में लेटलतीफी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने एसबीआई और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी और जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और देहात अध्यक्ष गोपाल मीणा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान के सामने इकठ्ठा हुए और एसबीआई की न्यू गेट स्थित ब्रांच तक पैदल मार्च किया. इसके बाद एसबीआई के सामने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और विधायक प्रत्याशी अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज और सीताराम अग्रवाल नहीं दिखे. इसे लेकर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी का दर्द छलक उठा.

पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला : आरआर तिवाड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा- " पहली बार चुनाव में चंदे का घोटाला हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आई और इसके जरिए सबसे ज्यादा चंदा जुटाया. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को देने के आदेश दिए थे, जो की अभी तक भाजपा ने नहीं दी."

भाजपा की पोल सामने आने से बचा रहा एसबीआई : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इसका तोड़ निकालते हुए एसबीआई को पार्टी बनाया और एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एसबीआई की ओर से मोहलत मांगने का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि एसबीआई भाजपा की पोल सामने आने से बचा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को विदेशों से भी चंदा मिला है. जिसका हिसाब भाजपा नहीं देना चाहती है. इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज, राहुल कस्वां को मिल सकता है चूरू से टिकट

कौन आएगा, कौन जाएगा, यह बदलाव का दौर : पूर्व मंत्री और विधायकों के प्रदर्शन में नहीं आने के सवाल पर तिवाड़ी बोले- " जिसको आना है. वह आएगा और जिसे नहीं आना है. वह नहीं आएगा. जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है और देश के तिरंगे को मानता है, वह आएगा. यह बदलाव का युग है. पुराने लोग जाएंगे तो नए लोग आएंगे. यह कांग्रेस के अस्तित्व का नहीं बल्कि जनता और लोकतंत्र का सवाल है. जो नहीं आ रहे उन्हें जनता चुनाव में देख लेगी. यह कांग्रेस किसी की बपौती नहीं है." उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रदेश के नेताओं को भी जानकारी दी गई है. फैसला आलाकमान को करना है.

Rajasthan Congress protest
इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध

सवाई माधोपुर में भी कार्यकर्ताओं का धरना : कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बजरिया के पुराने ट्रक यूनियन के पास इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड मामले में एसबीआई बैंक के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में धरना दिया. धरना स्थल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले एवं शहर ग्रामीण ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से धरना दिया गया है. उन्होंने कहा कि काले धन को भारतीय जनता पार्टी सफेद करने के बाद अपना बॉन्ड पेश करेगी. इसीलिए पार्टी ने 30 जून तक का समय मांगा है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.