ETV Bharat / state

सीएचओ भर्ती में जुड़ी बड़ी खबर, अब 767 पद और बढ़ाए, 5261 पदों पर होगी भर्ती - CHO Recruitment - CHO RECRUITMENT

Rajasthan Health Department, सीएचओ भर्ती में जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अब 767 पद और बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद 5261 पदों पर भर्ती होगी.

Rajasthan Health Department
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 6:27 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा आधारित की जा रही भर्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों में 767 पद बढ़ाकर अब कुल 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे अधिक संख्या में युवाओं को चिकित्सा सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा एवं यह राज्य सरकार की अधिकाधिक रोजगार प्रदान करने की नीति में एक बड़ा कदम होगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि आयुष्यान आरोग्य मंदिर पर पदस्थापित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3531 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके बाद 963 पद और बढ़ाए गए थे. अब इन पदों में 767 पद और बढ़ाकर 5261 कर दिया गया है.

पढ़ें : कर्मचारी बोर्ड की ओर से कराई गई सीएचओ भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी - RSSB Jaipur

बोर्ड को भेजा प्रस्ताव : शुभ्रा सिंह का कहना है कि इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी किए जाने हेतु प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के वर्तमान कुल भर्ती किए जाने वाले पदों में 770 पद अनुसूचित क्षेत्र के तथा 4491 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के शामिल हैं. इस प्रकार वर्तमान सरकार ने विज्ञापित पदों में कुल 1730 पदों की वृद्धि कर अतिरिक्त रोजगार सृजन की ओर कार्य किया है.

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा आधारित की जा रही भर्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों में 767 पद बढ़ाकर अब कुल 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे अधिक संख्या में युवाओं को चिकित्सा सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा एवं यह राज्य सरकार की अधिकाधिक रोजगार प्रदान करने की नीति में एक बड़ा कदम होगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि आयुष्यान आरोग्य मंदिर पर पदस्थापित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3531 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके बाद 963 पद और बढ़ाए गए थे. अब इन पदों में 767 पद और बढ़ाकर 5261 कर दिया गया है.

पढ़ें : कर्मचारी बोर्ड की ओर से कराई गई सीएचओ भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी - RSSB Jaipur

बोर्ड को भेजा प्रस्ताव : शुभ्रा सिंह का कहना है कि इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी किए जाने हेतु प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के वर्तमान कुल भर्ती किए जाने वाले पदों में 770 पद अनुसूचित क्षेत्र के तथा 4491 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के शामिल हैं. इस प्रकार वर्तमान सरकार ने विज्ञापित पदों में कुल 1730 पदों की वृद्धि कर अतिरिक्त रोजगार सृजन की ओर कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.