ETV Bharat / state

राजस्थान कैडर के IPS राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी का केंद्र में डीजी पद पर एम्पैनलमेंट

राजस्थान कैडर के दो आईपीएस का केंद्र में एम्पैनलमेंट हुआ है. एडीजी राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी का केंद्र सरकार में डीजी के पद पर एम्पैनलमेंट हुआ है.

Rajasthan cadre IPS Rajesh Nirvan
Rajasthan cadre IPS Rajesh Nirvan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 5:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान कैडर के दो आईपीएस का केंद्र में डीजी पद पर एम्पैनलमेंट हुआ है. इनमें एडीजी राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी शामिल हैं. दरअसल, राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी दोनों ही राजस्थान कैडर और भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं. अब केंद्र में डीजी पद पर एम्पैनलमेंट होने के बाद दोनों केंद्र में सेवाएं देंगे. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने दोनों अधिकारियों के एम्पैनलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इनके साथ ही अलग-अलग राज्यों के कुल 9 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में एम्पैनलमेंट किया गया है.

दरअसल, राजेश निर्वाण पिछले दिनों ही केंद्र से प्रतिनियुक्ति पूरी कर राजस्थान लौटे हैं. पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान वे बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वे राजस्थान के कई जिलों में एसपी रहे हैं. इसके अलावा सीआईडी सीबी और सीएम सिक्योरिटी जैसी अहम जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है. अब एक बार फिर उनका केंद्र में एम्पैनलमेंट हुआ है. एक बार फिर वे केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. वे साल 2016 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे, जहां उन्हें बीएसएफ में आईजी के पद पर तैनाती मिली. इसके बाद साल 2021 में एडीजी रैंक पर प्रमोशन मिला.

पढ़ें. दौसा एसपी ने पुलिस बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 9 सीआई और 19 सब इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी

एसीबी में कार्यवाहक डीजी रहे प्रियदर्शी : राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी अभी राजस्थान में एडीजी (एसीबी) के पद पर तैनात हैं. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में वे एसीबी के कार्यवाहक डीजी भी रहे और लंबे समय तक एसीबी की कमान संभाली. इस दौरान घूसखोरों के खिलाफ कई बड़े एक्शन भी देखने को मिले. अब वे केंद्र में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. एसीबी से पहले वे कई जिलों में एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में भी अलग-अलग पदों पर सेवाएं दी हैं.

जयपुर. राजस्थान कैडर के दो आईपीएस का केंद्र में डीजी पद पर एम्पैनलमेंट हुआ है. इनमें एडीजी राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी शामिल हैं. दरअसल, राजेश निर्वाण और हेमंत प्रियदर्शी दोनों ही राजस्थान कैडर और भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं. अब केंद्र में डीजी पद पर एम्पैनलमेंट होने के बाद दोनों केंद्र में सेवाएं देंगे. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने दोनों अधिकारियों के एम्पैनलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इनके साथ ही अलग-अलग राज्यों के कुल 9 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में एम्पैनलमेंट किया गया है.

दरअसल, राजेश निर्वाण पिछले दिनों ही केंद्र से प्रतिनियुक्ति पूरी कर राजस्थान लौटे हैं. पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान वे बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वे राजस्थान के कई जिलों में एसपी रहे हैं. इसके अलावा सीआईडी सीबी और सीएम सिक्योरिटी जैसी अहम जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है. अब एक बार फिर उनका केंद्र में एम्पैनलमेंट हुआ है. एक बार फिर वे केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. वे साल 2016 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे, जहां उन्हें बीएसएफ में आईजी के पद पर तैनाती मिली. इसके बाद साल 2021 में एडीजी रैंक पर प्रमोशन मिला.

पढ़ें. दौसा एसपी ने पुलिस बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 9 सीआई और 19 सब इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी

एसीबी में कार्यवाहक डीजी रहे प्रियदर्शी : राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी अभी राजस्थान में एडीजी (एसीबी) के पद पर तैनात हैं. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में वे एसीबी के कार्यवाहक डीजी भी रहे और लंबे समय तक एसीबी की कमान संभाली. इस दौरान घूसखोरों के खिलाफ कई बड़े एक्शन भी देखने को मिले. अब वे केंद्र में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. एसीबी से पहले वे कई जिलों में एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में भी अलग-अलग पदों पर सेवाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.