ETV Bharat / state

Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

By Elections on Bagidaura assembly seat, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. राजस्थान में दो चरणों में अबकी मतदान होंगे. पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, बागीदौरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.

By Elections on Bagidaura assembly seat
By Elections on Bagidaura assembly seat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 8:09 PM IST

जयपुर. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार राजस्थान के एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ये उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. बागीदौरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा. बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने अपना इस्तीफा दे दिया था. मालवीय कांग्रेस से विधायक थे, लेकिन उन्होंने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, भाजपा ने मालवीय को डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

दरअसल, शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. आयोग की घोषणा के अनुसार प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले व दूसरे चरण में क्रमश: 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को परिणाम आएंगे. इसके साथ ही एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी इसी दौरान होंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

इसे भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : जानें राजस्थान में कब होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

  • पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.
  • दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
  • तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होगा.
  • चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा.
  • पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.
  • छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा.
  • सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.
  • 4 जून को होगी मतगणना

राजस्थान में दो चरणों में मतदान : पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को गंगानगर-हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर , भरतपुर , करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां संसदीय सीट पर वोटिंग होगी.

मारवाड़ की 5 सीटों पर दूसरे चरण में होगा मतदान : लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. वहीं, तय कार्यक्रम के अनुरुप दूसरे चरण में मारवाड़ के पांच लोकसभा सीट जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही, बाड़मेर-जैसलमेर और नागौर में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इन पांच सीटों की बात करें तो फिलहाल कांग्रेस ने केवल जोधपुर और जालोर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि भाजपा ने सभी पांचों सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. वर्तमान में पांच में से चार सीट पर भाजपा का कब्जा है, जबकि नागौर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल सांसद थे, जिन्होंने विधायक का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024: 97 करोड़ से अधिक मतदाता, सभी मतदान में हिस्सा लें: राजीव कुमार

4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि : दूसरे चरण में होने वाले मारवाड़ की लोकसभा सीटों के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा. वहीं, 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है. इसके बाद 8 अप्रैल को नामांकन वापसी के साथ उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो जाएगी तो 26 अप्रैल को मतदान से पहले तक 17 दिन प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए मिलेंगे.

उम्मीदवार चयन में पिछड़ी कांग्रेस : भाजपा ने जोधपुर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार मैदान में उतारा है. वहीं, नागौर से पार्टी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बाड़मेर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी फिर से मैदान में हैं. जालोर-सिरोही से पार्टी ने इस बार नया चेहरा लुंबाराम को मौका दिया है तो पाली में लगातार तीसरी बार पीपी चौधरी को उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेताओं को डोटासरा की दो टूक, बोले- जो डर गया, सो मर गया

कांग्रेस ने अभी तक जोधपुर से नए चेहरे के रूप में करण सिंह उचियारड़ा को मैदान उतारा है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत इस बार जालोर-सिरोही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके इतर नागौर, बाड़मेर-जैसलमेर और पाली के लिए अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

जयपुर. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार राजस्थान के एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ये उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. बागीदौरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा. बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने अपना इस्तीफा दे दिया था. मालवीय कांग्रेस से विधायक थे, लेकिन उन्होंने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, भाजपा ने मालवीय को डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

दरअसल, शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. आयोग की घोषणा के अनुसार प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले व दूसरे चरण में क्रमश: 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को परिणाम आएंगे. इसके साथ ही एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी इसी दौरान होंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

इसे भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : जानें राजस्थान में कब होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

  • पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.
  • दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
  • तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होगा.
  • चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा.
  • पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.
  • छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा.
  • सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.
  • 4 जून को होगी मतगणना

राजस्थान में दो चरणों में मतदान : पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को गंगानगर-हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर , भरतपुर , करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां संसदीय सीट पर वोटिंग होगी.

मारवाड़ की 5 सीटों पर दूसरे चरण में होगा मतदान : लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. वहीं, तय कार्यक्रम के अनुरुप दूसरे चरण में मारवाड़ के पांच लोकसभा सीट जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही, बाड़मेर-जैसलमेर और नागौर में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इन पांच सीटों की बात करें तो फिलहाल कांग्रेस ने केवल जोधपुर और जालोर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि भाजपा ने सभी पांचों सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. वर्तमान में पांच में से चार सीट पर भाजपा का कब्जा है, जबकि नागौर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल सांसद थे, जिन्होंने विधायक का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024: 97 करोड़ से अधिक मतदाता, सभी मतदान में हिस्सा लें: राजीव कुमार

4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि : दूसरे चरण में होने वाले मारवाड़ की लोकसभा सीटों के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा. वहीं, 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है. इसके बाद 8 अप्रैल को नामांकन वापसी के साथ उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो जाएगी तो 26 अप्रैल को मतदान से पहले तक 17 दिन प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए मिलेंगे.

उम्मीदवार चयन में पिछड़ी कांग्रेस : भाजपा ने जोधपुर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार मैदान में उतारा है. वहीं, नागौर से पार्टी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बाड़मेर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी फिर से मैदान में हैं. जालोर-सिरोही से पार्टी ने इस बार नया चेहरा लुंबाराम को मौका दिया है तो पाली में लगातार तीसरी बार पीपी चौधरी को उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेताओं को डोटासरा की दो टूक, बोले- जो डर गया, सो मर गया

कांग्रेस ने अभी तक जोधपुर से नए चेहरे के रूप में करण सिंह उचियारड़ा को मैदान उतारा है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत इस बार जालोर-सिरोही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके इतर नागौर, बाड़मेर-जैसलमेर और पाली के लिए अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

Last Updated : Mar 16, 2024, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.