जयपुर: डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान बजट 2025 पेश किया. राजस्थान बजट के बाद सीएम भजनलाल शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. सीएम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के विजन और राजस्थान की जनता से हमने संकल्प पत्र में किए वादों के अनुसार बजट प्रस्तुत किया है. मुझे इस बात की खुशी है कि कैबिनेट साथियों के सहयोग से भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है.
उन्होंने कहा कि जुलाई में जो हमने बजट दिया था, उसकी 96 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम पूरा हो गया है. ग्रीन ग्रोथ को लेकर भजनलाल ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे. विकसित राजस्थान 2047 की ओर कदम बढ़ाया है. इस बजट का 11.34 फीसद ग्रीन बजट के लिए है.
चार जातियों से देश-प्रदेश का होता है विकास : सीएम भजनलाल ने कहा कि यह पहली बार ही हुआ होगा, जब पिछले बजट की ऐसी क्रियान्विति हुई होगी. आज का बजट हमने युवा, महिला, किसान और मजदूर को ध्यान में रखकर बनाया. प्रधानमंत्री मानते हैं कि चार जातियां ऐसी हैं, जिनके लिए काम करने पर देश-प्रदेश का विकास होगा. सीएम भजनलाल ने कहा कि पीएम मोदी ने आम जनता की परेशानी देखी और जल जीवन मिशन (JJM) के तहत घर-घर जल पहुंचाने का काम किया है.
अरावली पर्वत को हरित बनाए रखने के हरित अरावली विकास योजना पर 250 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. सामाजिक सुरक्षा और पेंशन बढ़ाने पर सीएम ने कहा कि बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाया गया है. नवगठित जिलों के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने यह नहीं किया कि जिले बना दिए लेकिन उसके लिए वित्तीय राशि नहीं दी. हमने आधारभूत संरचना के लिए राशि दी है. भजनलाल ने कहा कि इसके साथ ही हमने 1 लाख 25 हजार सरकारी भर्ती निकालने का ऐलान किया है. साथ ही 1 लाख 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने का भी ऐलान किया है.
आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित #खुशहाल_राजस्थान_का_बजट न केवल प्रदेश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि जन-जन के जीवन में खुशहाली का नया अध्याय भी जोड़ेगा।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 19, 2025
राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के सर्वांगीण विकास और समग्र उन्नति को समर्पित इस जनहितकारी एवं लोक… pic.twitter.com/r3IcBdIdkZ
सीएम की बजट को लेकर प्रमुख बातें : सीएम भजनलाल ने कहा कि संकल्प पत्र में किए वादों के आधार पर यह बजट पेश किया है. हम जो राजस्थान की जनता के बीच संकल्प पत्र लेकर गए थे, राजस्थान की सरकार द्वारा संकल्प पत्र का 50 फीसदी से अधिक कार्य एक साल में पूरा किया है. पिछले वर्ष जुलाई में जो बजट दिया था, उसका 96 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं को जमीन पर पूरा किया है. सीएम की बड़ी बातें...
- युवा, महिला, किसान और मजदूर का विकास किया है. ये चार जातियां ही ऐसी हैं, जिनका विकास करने से उत्थान होगा.
- प्रदेश का यह पहला ग्रीन बजट है जो प्रदेश का विकास करेगा. वर्ष 2030 तक 350 मिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. हमने ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए काम किया है.
- हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा. इसलिए इस बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं.
- बजट में 11.34 प्रतिशत राशि ग्रीन बजट के लिए है. निशुल्क बिजली योजना में सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली का प्रावधान किया है.
- ऐसी सड़कें जो कभी बनी ही नहीं हैं, ऐसी 21 हजार किलोमीटर सड़कों को बनाया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ और मरुस्थलीय क्षेत्रों में 15 करोड़ रुपये खर्च करेंगे.
- जुलाई में पिछला बजट आया था. आने वाली जुलाई तक 1 लाख भर्ती करेंगे. 60 हजार दे चुके हैं. 5 साल में चार लाख से ज्यादा सरकारी भर्ती की जाएगी.
- हमने ऐसा नहीं किया है जो नए जिले बनाए हैं उनके लिए बजट आवंटित किए हैं. एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. हमने ऐसा नहीं किया है. जिले तो बना दिए, लेकिन बजट ही नहीं दिया.
- हमारे संकल्प पत्र और पिछले बजट की सभी घोषणाएं पूरी कर रहे हैं. हमारी सरकार का यह वादा है कि समयबद्ध तरीके से उनका पूरा करेंगे.
- हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. राजस्थान के हर जिले को किसी भी तरह की पानी की परेशानी नहीं हो, यह काम कर रहे हैं. बिजली के लिए काम कर रहे हैं. पिछले एक साल में 2170 मेगावाट बिजली पैदा की है. राजस्थान राइजिंग दिसंबर में हुआ था. फरवरी तक एक लाख 66 करोड़ रुपये के काम जमीन पर उतरे हैं. प्रति माह की 11 तारीख को रिवाइज करेंगे.
- गोपाल को को क्रेडिट कार्ड पर स्टाम्प ड्यूटी माफ करने की घोषणा की गई. गेहूं एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपये बोनस मिलेगा. 1000 हेक्टेयर एरिया में नैनो यूरिया अनुदान दिया जाएगा.
- कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. चयनित शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ की लागत से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित.
- गोबर गैस प्लांट के लिए सब्सिडी. धार्मिक स्थल के विकास के लिए 975 करोड़ रुपये और अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.
- 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होगी. मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 10 करोड़ों पौधे लगाए जाएंगे. क्लाइमेट चेंज एडॉप्शन प्लान 2030 बनाए जाने की घोषणा की गई है. ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के प्रयास होंगे.
- 100 किसानों को इजरायल भेजने का प्रावधान किया गया है. पशुपालकों को मंगला पशु बीमा का दायरा बढ़ाया पशुपालकों की संख्या होगी दोगुनी. 100 पशु चिकित्सा अधिकारी और 1000 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती घोषणा और ढाई लाख परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे.
- फसलों को जानवरों से बचाने के लिए 75 हजार किसानों को 30 हजार किमी तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा. किसान वर्ग को 25 हजार करोड़ लोन देने का प्रावधान किया गया है. गोपाल क्रेडिट कार्ड में 250000 परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख कर दी गई है.
- अमृत योजना के साथ ही पेयजल समस्या से ग्रसित शहरी क्षेत्रों में समयबद्ध रूप से, पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए 'मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन-शहरी' आरंभ करने की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाः चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 1600 बसावटों को चरणबद्ध रूप से, आगामी दो वर्ष में डामर सड़कों से जोड़ा जाना प्रस्तावित. चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंट-कंक्रीट के अटल प्रगति पथ के निर्माण करवाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण देने का प्रावधान किया जाएगा. ईआरसीपी-पीकेसी के लिए 9300 करोड़ का ऐलान लाया गया है. जल प्रबंधन के लिए राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा की गई है.