जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. बजट पेश करने से पहले अलग वर्गों के संवाद बैठक की जा रही है. बजट को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, लेकिन मंगलवार को भी एक बार फिर बजट पूर्व संवाद बैठक पर कुछ सवाल उठ रहे हैं और इसकी वजह इस बार बना है वो पोस्टर, जो सीएमओ के बाहर सूचनार्थ लगाया गया.
बजट पूर्व संवाद बैठक को लेकर हो रही बैठक में बतौर वित्त मंत्री दीया कुमारी शामिल हैं, लेकिन पोस्टर से वित्त मंत्री का फोटो गायब है. दीया कुमारी की पोस्टर पर फोटो नहीं होना, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा और कुछ सवाल भी उठाता रहा कि क्या इस बार भी कर्मचारियों की लापरवाही रही या फिर इसके पीछे सियासी पॉवर गेम हो रहा है ?
पूर्व की बैठक में वित्त मंत्री नाम था गायब : ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री की फोटो नहीं होना ये कोई पहला मामला है. इससे पहले जब कर्मचारियों के संगठनों के साथ में बजट पूर्व संवाद बैठक बुलाई गई थी, उस बैठक नोटिस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम तो था, लेकिन वित्त मंत्री दीया कुमारी को आमंत्रित नहीं किया गया था. बाद में जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना और कांग्रेस ने बिना वित्त मंत्री बजट संवाद बैठक पर सवाल उठाया तो फिर आनन-फानन में बैठक को रिशेड्यूल किया गया और नए सिरे से नोटिस जारी करते हुए बैठक में अपेक्षित लोगों में वित्त मंत्री का नाम शामिल किया गया.
इस बैठक के नोटिस में वित्त मंत्री का नाम शामिल था. मंत्री बैठक में भी शामिल हुईं, लेकिन जो सीएमओ के बाहर बैठक के पोस्टर लगाए गए, उसमें दीया कुमारी की फोटो गायब दिखी. पोस्टर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नजर आई, जबकि वित्त मंत्री की फोटो नहीं लगाई गई. बता दें कि प्रदेश में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और जुलाई में भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है. इसी बजट में सभी वर्गों के सुझाव सामिल हो, इसको लेकर अलग-अलग वर्गों के साथ बैठकें की जा रही हैं.