कोटा. भारतीय जनता पार्टी बीते साल सत्ता में आई थी और बुधवार को भजनलाल सरकार ने अपना पहला बजट विधानसभा के पटल पर रखा. बजट में हाड़ौती संभाग को कई सौगातें मिली हैं. संभाग में करोड़ों रुपये से नए निर्माण कार्य और बांध बनाने की घोषणा की गई है.
भजनलाल सरकार ने बजट में करीब 2500 करोड़ रुपये हाड़ौती के चारों जिलों में खर्च करने की घोषणा की है. बजट की घोषणा के अनुसार कोटा जिले में स्टोन मंडी, नया बस स्टैंड, इलेक्ट्रिक बसें, सड़कें, रेलवे ओवरब्रिज, कैटल फीड प्लांट और मथुराधीश टेंपल के विकास कार्य की योजना शामिल है.
पढ़ें : बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन, कहा- 2047 तक पूर्ण विकसित होगा राजस्थान - CM BHAJANLAL ON BUDGET
सबसे ज्यादा बजट इस बार बारां जिले को मिला है. 2500 करोड़ में से बारां जिले को करीब 1500 करोड़ रुपये की योजनाएं जिले के विकास के लिए मिली हैं. इसमें 1240 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024
बूंदी में बनेगा रोप-वे : बजट में झालावाड़ जिले में नए ऑफिस खोले जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा जिले में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट खोला जाना प्रस्तावित है. इसी तरह से बूंदी जिले में इंद्रगढ़ माताजी पर रोपवे निर्माण की डीपीआर, मेज नदी पर पुलिया और सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है.
इसके अलावा चीता प्रोजेक्ट से हाड़ौती को जोड़ने की योजना भी है. इसके साथ ही कोटा जिले में एयरपोर्ट के काम को प्रगति देने की घोषणा बजट में की गई है.