जयपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. किसी शख्स ने उन्हें कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है. मदन राठौड़ संसद सत्र शुरू होने के चलते इन दिनों दिल्ली में हैं. उन्होंने वहां कमिश्नर को पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, जिस नंबर से मदन राठौड़ को धमकी भरा कॉल आया था. पुलिस उस नंबर की जानकारी खंगालने में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले आरोपी को अनूपगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत दी है, जिसमें बताया गया कि शुक्रवार सुबह जनसुनवाई के दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी
यह लिखा है पत्र मेंः दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम लिखी शिकायत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने फोन पर गोली मारने की धमकी का जिक्र किया है और गाली गलौच करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राठौर ने इस पत्र के जरिए बताया कि उन्हें नई दिल्ली में अपने आवास पर कार्यकर्ता से मुलाकात के समय खुद के मोबाइल नम्बर पर एक अनजान नंबर से सुबह 11.44 बजे कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें अनजान व्यक्ति ने गाली गलौच के साथ गोली मारने की धमकी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसकी डिटेल खंगाली जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि धमकी भरा कॉल करने वाला शख्स बिहार से है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ओर से राजस्थान के डीजीपी और मुख्य सचिव को भी इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है.
धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तारः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में गिरफ्तार किया गया है. अनूपगढ़ के थानाधिकारी अनिल कुमार ने टेलीफोन कर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी हेतराम मंगलाव अनूपगढ़ के चक 1LM के रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती दौर में आरोपी हेतराम मंगलाव की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है. अनूपगढ़ थाना परिसर में एसपी रमेश मौर्य और डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक की मौजूदगी में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के भी कुछ प्रमाण मिले हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. आरोपी के पास से साल 1993 से लेकर 1995 तक का संसद भवन में एंट्री का वीवीआईपी पास भी मौजूद है. इसके अलावा कांग्रेस की बीकानेर में हुई संकल्प रैली का भी एक पास बरामद हुआ है. जिस नंबर से आरोपी ने बीजेपी अध्यक्ष को फोन किया था, वह उसके पुत्र के नाम से था.
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपी हेतराम से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. एसपी ने यह भी कहा कि हेतराम पहले भी पुलिस में कई तरह के परिवाद दे चुका है. पूछताछ के दौरान हेतराम ने बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि मदन राठौड़ उसका फोन नहीं उठाते थे. कभी वह खुद को राजनेता बताता है तो कभी अन्य बातों में उलझ जाता है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.