जयपुर. राजस्थान बीजेपी के नए चीफ मदन राठौड़ आज यानी 3 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया रहाटकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेता और भाजपा सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. राठौड़ की ताजपोशी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पार्टी मुख्यालय के बहार सभा होगी. मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर पुराने पोस्टर हटा नए पोस्टर चस्पा किए गए हैं. वहीं, शहर के मुख्य मार्गों पर भाजपा के झंडे सजाए जा रहे हैं. नए पार्टी के सेनापति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और उन्हें बड़ी संख्या में शनिवार के समारोह के लिए बुलाया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट 1 हजार बाइक के काफिले के साथ आएंगे : मदन राठौड़ दिल्ली से फ्लाइट से आज सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा की ओर से करीब 1000 बाइक रैली के काफिले के साथ उन्हें लाया जाएगा. झंडे लगी बाइक पर केसरिया साफे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राठौड़ को लेकर आएंगे. एरपोर्ट से सीधे चौमूं हाउस सर्किल पर युवा मोर्चा का काफिला रुकेगा. चौमूं हाउस सर्किल से पार्टी मुख्यालय के बीच में जगह-जगह चिन्हित पॉइंट पर सभी सातों मोर्चाओं की ओर से राजस्थानी परम्परा से स्वागत सत्कार होगा. राठौड़ शुभ मुहूर्त में 12:15 पर पदभार ग्रहण करेंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी राठौड़ को अपना दायित्व सौंपेंगे. इसके बाद पार्टी मुख्यालय के बहार बनाए गए बड़े पंडाल में राठौड़ प्रदेश भर से आए पार्टी कार्कयर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे. राठौड़ की ताजपोशी को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सह प्रभारी विजया रहाटकर, उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया. कार्यकर्त्ता सभा के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मीडिया से भी रूबरू होंगे. जोशी अपने कार्यकाल के बारे में जानकारी देंगे, जबकि राठौड़ अपने आने कार्यकाल के विजन के बारे में बताएंगे.
अनुभव का मिलेगा लाभ : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि मदन राठौड़ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आज पहली बार जयपुर में आ रहे हैं. पार्टी कार्यालय में उनके स्वागत के उनके अभिवादन की बहुत अच्छी व्यवस्था की है. हजारों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर से नए अध्यक्ष का अभिनंदन करने के लिए आने वाले हैं. विधि-विधान और पूजा-पाठ के साथ पार्टी कार्यालय में मदन राठौड़ अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे. जोशी ने कहा कि मदन राठौड़ के पास संगठन का लम्बा अनुभव है. चार बार जिलाध्यक्ष रहे, विधानसभा में उप सचेतक रहे और राज्यसभा के सदस्य हैं.
इस अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. राठौड़ के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी. सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयारी में लगे हुए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. अपने अध्यक्ष को अभिनंदन करने के लिए यहां आने का मन बनाया है. बड़ी संख्या में राजस्थान के हर कोने से, हर विधानसभा से बहुत अच्छी संख्या में कार्यकर्ता शनिवार को यहां आएंगे.
संगठन में बदलाव की चर्चा : इधर, अध्यक्ष पद संभालने से पहले मदन राठौड़ ने पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि अमित शाह से उनकी संगठन और आगामी विधानसभा के उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है. शाह से मदन राठौड़ की मुलाकात से राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है. इधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के नए चीफ के पद ग्रहण करने के बाद प्रदेश के संगठन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नए अध्यक्ष के साथ नई टीम को लेकर चर्चा है. चार बार जिलाध्यक्ष रह चुके मदन राठौड़ को संगठन की अच्छी समझ है. माना जा रहा है कि राठौड़ नई और पुरानी टीम, युवा और अनुभवी नेताओं के मिले-जुले समीकरण के साथ नई टीम को तैयार करेंगे.