ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में किया बड़ा बदलाव, 8 RPS को नियुक्ति तो 6 का किया तबादला  - Rajasthan ACB

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 7:26 PM IST

Big Change in ACB, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में बड़ा बदलाव किया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर एसीबी में तैनात 6 पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए, जबकि 8 RPS को ACB में पोस्टिंग दी.

Rajasthan ACB
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में किया बड़ा बदलाव (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. एसीबी में चयनित 8 RPS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी है, जबकि एसीबी में तैनात 6 पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नविन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नरेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बाड़मेर चौकी, धर्मेंद्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी पाली, रामेश्वर लाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी सिरोही, मांगीलाल राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी जालौर, आशीष कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी स्पेशल यूनिट बीकानेर, आनंद कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी उदयपुर, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर और ओम प्रकाश पिलानिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS इधर उधर किए गए, इन्हें मिला अतिरिक्त चार्ज - Administrative Reshuffle

वहीं, ओम प्रकाश चौधरी को एसीबी चौकी सिरोही से एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर, महावीर सिंह राणावत को एसीबी चौकी जालौर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विक्रम सिंह को एसीबी चौकी उदयपुर से एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़, कैलाश सांदू को एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़ से एसीबी चौकी डूंगरपुर, नरपत चंद्र को एसीबी चौकी पाली से एसीबी चौकी जैसलमेर, वंदना भाटी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जयपुर से एसीपी स्पेशल यूनिट अजमेर में लगाया गया है.

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. एसीबी में चयनित 8 RPS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी है, जबकि एसीबी में तैनात 6 पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नविन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नरेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बाड़मेर चौकी, धर्मेंद्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी पाली, रामेश्वर लाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी सिरोही, मांगीलाल राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी जालौर, आशीष कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी स्पेशल यूनिट बीकानेर, आनंद कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी उदयपुर, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर और ओम प्रकाश पिलानिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS इधर उधर किए गए, इन्हें मिला अतिरिक्त चार्ज - Administrative Reshuffle

वहीं, ओम प्रकाश चौधरी को एसीबी चौकी सिरोही से एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर, महावीर सिंह राणावत को एसीबी चौकी जालौर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विक्रम सिंह को एसीबी चौकी उदयपुर से एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़, कैलाश सांदू को एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़ से एसीबी चौकी डूंगरपुर, नरपत चंद्र को एसीबी चौकी पाली से एसीबी चौकी जैसलमेर, वंदना भाटी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जयपुर से एसीपी स्पेशल यूनिट अजमेर में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.