जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. एसीबी में चयनित 8 RPS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी है, जबकि एसीबी में तैनात 6 पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नविन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नरेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बाड़मेर चौकी, धर्मेंद्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी पाली, रामेश्वर लाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी सिरोही, मांगीलाल राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी जालौर, आशीष कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी स्पेशल यूनिट बीकानेर, आनंद कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी उदयपुर, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर और ओम प्रकाश पिलानिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर लगाया गया है.
वहीं, ओम प्रकाश चौधरी को एसीबी चौकी सिरोही से एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर, महावीर सिंह राणावत को एसीबी चौकी जालौर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विक्रम सिंह को एसीबी चौकी उदयपुर से एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़, कैलाश सांदू को एसीबी चौकी चित्तौड़गढ़ से एसीबी चौकी डूंगरपुर, नरपत चंद्र को एसीबी चौकी पाली से एसीबी चौकी जैसलमेर, वंदना भाटी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जयपुर से एसीपी स्पेशल यूनिट अजमेर में लगाया गया है.