अलवर : रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद बुधवार देर रात दिवंगत जुबेर खां के छोटे पुत्र आर्यन जुबेर खां को अपना प्रत्याशी घोषित किया. कांग्रेस ने इस बार उपचुनाव में जुबेर खां के आकस्मिक निधन के चलते सहानुभूति का कार्ड खेला है. वहीं, भाजपा यहां से सुखवंत सिंह को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. ऐसे में रामगढ़ उपचुनाव में इस बार कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी टक्कर के आसार हैं. गुरुवार को आर्यन जुबेर खां ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
कांग्रेस ने युवा चेहरे को उतारा मैदान में : कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव में युवा चेहरे आर्यन जुबेर खां को अपना प्रत्याशी बनाया है. 28 वर्षीय आर्यन दिवंगत जुबेर खां के छोटे पुत्र हैं. उन्हें चुनावी राजनीति का बड़ा अनुभव नहीं है, लेकिन अपने पिता और मां के साथ चुनावों में सक्रिय रह चुके हैं. आर्यन ने राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से जुड़कर किया. वे 2018 के बाद से ही रामगढ़ क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी आर्यन सक्रिय रहे थे. पढ़ाई में आर्यन ने बीबीए, एलएलबी कोर्स किया, जिसके चलते वे कानून और मैनेजमेंट के अच्छे जानकार माने जाते हैं. आर्यन खां रामगढ़ से पहला चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस उपचुनाव जुबेर खां के नाम पर लड़ेगी : कांग्रेस की ओर से रामगढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी घोषणा में देरी की गई, लेकिन यहां से आर्यन जुबेर खां के चुनाव लड़ना शुरू से ही तय माना जा रहा था. इसके चलते वे पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस व रामगढ़ क्षेत्र में सक्रिय रहे. कांग्रेस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि रामगढ़ उपचुनाव दिवंगत जुबेर खां के नाम पर लड़ा जाएगा. टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन ने कहा कि वे यह चुनाव अपने दिवंगत पिता जुबेर खां के विजन और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए लड़ रहे हैं. यह चुनाव जुबेर खां के विजन और मार्गदर्शन पर चलने का चुनाव है. इस चुनाव के माध्यम से रामगढ़ की जनता जुबेर खां को सच्ची श्रद्धांजलि देगी.
रामगढ़ में कांग्रेस व भाजपा नेताओं का रहेगा जमघट: कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खां ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुखवंत का नामांकन दाखिल कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामगढ़ आएंगे. साथ ही केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक महंत बालकनाथ, मंत्री गौतम दक सहित कई नेता नामांकन रैली व सभा में मौजूद रहेंगे.