ETV Bharat / state

फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; धोखाधड़ी के मामले गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार - Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 2:06 PM IST

भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. पोस्ट किया है, ''मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध में बचाने की कोशिश कर रही है.''

Etv Bharat
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर एक्स (X) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं. मुकदमा दर्ज हुए एक साल का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया है. जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है.

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए. कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए.

अब इसी मामले को लेकर एक बार फिर भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है, ''मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध में बचाने की कोशिश कर रही है.''

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमत की जमीन खरीदी थी. लेकिन, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए.

इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः राजा भैया की पत्नी को बड़ी राहत, तत्काल गिरफ्तारी पर रोक: बहन ने ही कराया है मानहानि का केस

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर एक्स (X) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लगातार ट्वीट कर वह सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं. मुकदमा दर्ज हुए एक साल का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया है. जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है.

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए. कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए.

अब इसी मामले को लेकर एक बार फिर भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है, ''मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध में बचाने की कोशिश कर रही है.''

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमत की जमीन खरीदी थी. लेकिन, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए.

इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः राजा भैया की पत्नी को बड़ी राहत, तत्काल गिरफ्तारी पर रोक: बहन ने ही कराया है मानहानि का केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.