ETV Bharat / state

'कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी, पीछे का गेट खोलकर भाग रहे नेता', ETV भारत से बोले कार्तिकेय चौहान

kartikeya Chauhan On ETV Bharat: लोकसभा चुनाव को लेकर रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र में तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं को लेकर कहा कि "आगे पाठ पीछे सपाट" बिना स्टीयरिंग बिना ड्राइवर की गाड़ी में पीछे का गेट खोलकर कूद रहे कांग्रेस के कार्यकर्ता.

Kartikeya Chauhan talked ETV Bharat
कार्तिकेय चौहान की ईटीवी भारत से चर्चा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 12:38 PM IST

कार्तिकेय चौहान की ईटीवी भारत से चर्चा

रायसेन। मध्य प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच गुरुवार को देर शाम रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान सांची विधानसभा क्षेत्र के रायसेन शहर में सागर मार्ग पर बने श्रीराम परिसर में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी तैयारी का जायजा लिया. इस बीच ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत के दौरान कार्तिकेय चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया. चलिए जानते हैं क्या बोले कार्तिकेय चौहान ईटीवी भारत से...

दायित्व का मिलकर निर्वहन करेंगे

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारियों के सवाल का जवाब देते हुऐ कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ''इस बार सबसे पहले तो पार्टी संगठन ने शिवराज सिंह चौहान को यहां से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है और हम सब पार्टी के कार्यकर्ता चाहे सांची विधानसभा से हो या अन्य विधानसभायें, पार्टी ने जो दायित्व दिया है हम सभी कार्यकर्ता मिलकर उस दायित्व का निर्वहन करेंगे. निश्चित करेंगे की पार्टी विदिशा लोकसभा क्षेत्र में एक इतिहास बनाए.''

विदिशा संसदीय क्षेत्र पर बोले कार्तिकेय चौहान

विदिशा संसदीय क्षेत्र को लेकर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ''विदिशा संसदीय क्षेत्र परंपरागत रूप से भारतीय जनता पार्टी की ऐसी सीट है जहां से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, स्वर्गीय सुषमा स्वराज चुनाव लड़ी हैं. इससे पहले रमाकांत भार्गव भी यहां से चुनाव लड़े हैं. सभी जब-जब चुनाव लड़े हैं अपार जन समर्थन मिला है और जहां तक पूर्व मुख्यमंत्री जी का सवाल है यह उनका घर है. उन्हें पांच बार यहां से लड़ने का सौभाग्य मिला. यहां के रहवासी उनके परिवार के सदस्य हैं और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की विदिशा उन में बसता है और वो विदिशा में बसते हैं. निश्चित रूप से यहां से जो नतीजे आएंगे उसमें बीजेपी ऐतिहासिक रूप से विजयी होगी.''

कांग्रेस बिना स्टीयरिंग, बिना ड्राइवर की गाड़ी

कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस के कई नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ''आगे पाठ पीछे सपाठ'' कांग्रेस की यह हालत है. कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व का अभाव महसूस कर रही है, यहां पर विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व भी पूरी तरह बिखर चुका है. नेतृत्वहीन कांग्रेस बिना स्टीयरिंग, बिना ड्राइवर की चल रही है. गाड़ी के पीछे जो लोग बैठे हुए थे वह गाड़ी का गेट खोलकर चलती हुई गाड़ी से कूदने का काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस से आए ऐसे कार्यकर्ता जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं, ऐसे कार्यकर्ता ऐसे नेता केवल राजनीतिक लाभ देखकर पार्टी में नहीं आ रहे बल्कि विचारधारा में जुड़ने के लिए आ रहे हैं, पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. जो पार्टी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ना चाहते हैं न कि ऐसे कार्यकर्ताओं का जो अवसरवादी हैं और केवल हवा को देखकर आ रहे हैं.''

राहुल गांधी की यात्रा और मोदी की गारंटी पर बोले कार्तिकेय

कार्तिकेय चौहान से जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ममता बनर्जी के सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और मोदी की गारंटी के विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''मोदी कांग्रेस को चैलेंज नहीं कर रहे हैं, उल्टा कांग्रेस मोदी को चैलेंज कर रही है. जिसमें पूरी तरीके से वह विफल दिखाई दे रही है. बहुत ही निराधार उनके नेतृत्व हैं, क्योंकि जिन मुद्दों का विरोध वह कर रही है वह भारत की आत्मा से जुड़े हुए मुद्दे हैं. जिस समय कांग्रेस ने यह फैसला किया कि वह प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे तभी कांग्रेस ने अपनी चिता को सजाना शुरू कर दिया था और मैं मानता हूं कि कांग्रेस का नेतृत्व और उनके सहयोगी दलों का नेतृत्व" विनाश काले विपरीत बुद्धि" में अपने विनाश को देखते हुए अपना आपा खो चुके हैं.

Also Read:

छिंदवाड़ा से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ का PM मोदी पर निशाना - 'सारी गांरटी फर्जी हैं '

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

विदिशा का प्रत्याशी बनते ही बदले शिवराज के तेवर, क्या लौट रहा है फीनिक्स

मैं भाजपा की विचारधारा से जुड़ रहा हूं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के सवाल पर कार्तिकेय ने कहा कि ''पिताजी के चुनाव में हिस्सा लेने से ज्यादा में पार्टी की विचारधारा से जुड़ा हूं. मैं पार्टी के विचारधारा में विश्वास रखता हूं, इस विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करता हूं. भारतीय जनता पार्टी में पिता पुत्र की बात नहीं होती है. मुझे अच्छा लगता है कि विचारधारा को आगे बढ़ाने में मेरे सहयोगी युवा साथी भी मेरा समय-समय पर साथ देते हैं. चाहे वह टूर्नामेंट के माध्यम से हो, चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हो, चाहे कोचिंग सेंटर के माध्यम से हो. मैंने हमेशा कोशिश की है कि युवा साथियों को पार्टी की विचारधारा से जोडूं ताकि युवा पार्टी में आएगा तभी पार्टी का भविष्य तय होगा और पार्टी का विस्तार होगा.''

कार्तिकेय चौहान की ईटीवी भारत से चर्चा

रायसेन। मध्य प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच गुरुवार को देर शाम रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान सांची विधानसभा क्षेत्र के रायसेन शहर में सागर मार्ग पर बने श्रीराम परिसर में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी तैयारी का जायजा लिया. इस बीच ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत के दौरान कार्तिकेय चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया. चलिए जानते हैं क्या बोले कार्तिकेय चौहान ईटीवी भारत से...

दायित्व का मिलकर निर्वहन करेंगे

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारियों के सवाल का जवाब देते हुऐ कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ''इस बार सबसे पहले तो पार्टी संगठन ने शिवराज सिंह चौहान को यहां से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है और हम सब पार्टी के कार्यकर्ता चाहे सांची विधानसभा से हो या अन्य विधानसभायें, पार्टी ने जो दायित्व दिया है हम सभी कार्यकर्ता मिलकर उस दायित्व का निर्वहन करेंगे. निश्चित करेंगे की पार्टी विदिशा लोकसभा क्षेत्र में एक इतिहास बनाए.''

विदिशा संसदीय क्षेत्र पर बोले कार्तिकेय चौहान

विदिशा संसदीय क्षेत्र को लेकर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ''विदिशा संसदीय क्षेत्र परंपरागत रूप से भारतीय जनता पार्टी की ऐसी सीट है जहां से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, स्वर्गीय सुषमा स्वराज चुनाव लड़ी हैं. इससे पहले रमाकांत भार्गव भी यहां से चुनाव लड़े हैं. सभी जब-जब चुनाव लड़े हैं अपार जन समर्थन मिला है और जहां तक पूर्व मुख्यमंत्री जी का सवाल है यह उनका घर है. उन्हें पांच बार यहां से लड़ने का सौभाग्य मिला. यहां के रहवासी उनके परिवार के सदस्य हैं और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की विदिशा उन में बसता है और वो विदिशा में बसते हैं. निश्चित रूप से यहां से जो नतीजे आएंगे उसमें बीजेपी ऐतिहासिक रूप से विजयी होगी.''

कांग्रेस बिना स्टीयरिंग, बिना ड्राइवर की गाड़ी

कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस के कई नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ''आगे पाठ पीछे सपाठ'' कांग्रेस की यह हालत है. कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व का अभाव महसूस कर रही है, यहां पर विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व भी पूरी तरह बिखर चुका है. नेतृत्वहीन कांग्रेस बिना स्टीयरिंग, बिना ड्राइवर की चल रही है. गाड़ी के पीछे जो लोग बैठे हुए थे वह गाड़ी का गेट खोलकर चलती हुई गाड़ी से कूदने का काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस से आए ऐसे कार्यकर्ता जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं, ऐसे कार्यकर्ता ऐसे नेता केवल राजनीतिक लाभ देखकर पार्टी में नहीं आ रहे बल्कि विचारधारा में जुड़ने के लिए आ रहे हैं, पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. जो पार्टी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ना चाहते हैं न कि ऐसे कार्यकर्ताओं का जो अवसरवादी हैं और केवल हवा को देखकर आ रहे हैं.''

राहुल गांधी की यात्रा और मोदी की गारंटी पर बोले कार्तिकेय

कार्तिकेय चौहान से जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ममता बनर्जी के सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और मोदी की गारंटी के विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''मोदी कांग्रेस को चैलेंज नहीं कर रहे हैं, उल्टा कांग्रेस मोदी को चैलेंज कर रही है. जिसमें पूरी तरीके से वह विफल दिखाई दे रही है. बहुत ही निराधार उनके नेतृत्व हैं, क्योंकि जिन मुद्दों का विरोध वह कर रही है वह भारत की आत्मा से जुड़े हुए मुद्दे हैं. जिस समय कांग्रेस ने यह फैसला किया कि वह प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे तभी कांग्रेस ने अपनी चिता को सजाना शुरू कर दिया था और मैं मानता हूं कि कांग्रेस का नेतृत्व और उनके सहयोगी दलों का नेतृत्व" विनाश काले विपरीत बुद्धि" में अपने विनाश को देखते हुए अपना आपा खो चुके हैं.

Also Read:

छिंदवाड़ा से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ का PM मोदी पर निशाना - 'सारी गांरटी फर्जी हैं '

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

विदिशा का प्रत्याशी बनते ही बदले शिवराज के तेवर, क्या लौट रहा है फीनिक्स

मैं भाजपा की विचारधारा से जुड़ रहा हूं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के सवाल पर कार्तिकेय ने कहा कि ''पिताजी के चुनाव में हिस्सा लेने से ज्यादा में पार्टी की विचारधारा से जुड़ा हूं. मैं पार्टी के विचारधारा में विश्वास रखता हूं, इस विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करता हूं. भारतीय जनता पार्टी में पिता पुत्र की बात नहीं होती है. मुझे अच्छा लगता है कि विचारधारा को आगे बढ़ाने में मेरे सहयोगी युवा साथी भी मेरा समय-समय पर साथ देते हैं. चाहे वह टूर्नामेंट के माध्यम से हो, चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हो, चाहे कोचिंग सेंटर के माध्यम से हो. मैंने हमेशा कोशिश की है कि युवा साथियों को पार्टी की विचारधारा से जोडूं ताकि युवा पार्टी में आएगा तभी पार्टी का भविष्य तय होगा और पार्टी का विस्तार होगा.''

Last Updated : Mar 15, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.