ETV Bharat / state

शराब फैक्ट्री में काम करते मिले बच्चे, इनमें लड़कियां भी, बच्चों के हाथ केमिकल से जले मिले - Raisen Child Labour liquor factory - RAISEN CHILD LABOUR LIQUOR FACTORY

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक शराब फैक्ट्री में बच्चों से शराब बनवाई जा रही थी. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शराब फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया. यहां शराब बनाते मिले 50 बच्चों का रेस्क्यू किया गया. टीम ये देखकर दंग रह गई कि बच्चों की हाथ की चमड़ी जल चुकी थी.

Raisen Child Labour liquor factory
शराब फैक्ट्री में काम करते मिले बच्चे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:49 PM IST

रायसेन/भोपाल। केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग ने औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां जो बच्चे शराब बनाते हुए मिले, उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन बच्चों के हाथ की चमड़ी निरंतर केमिकल के संपर्क में रहने से जलती जा रही है. कई बच्चों के हाथों में स्थाई विकृति आ गई है. इसके बावजूद 200 से 250 रुपये के लिए ये बच्चे अपने शरीर को दांव पर लगाकर नौकरी करते मिले.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (ETV BHARAT)

20 लड़कियों से भी बनवाई जा रही थी शराब

कारखाने में शराब बनाते हुए 18 वर्ष से कम आयु के 50 बच्चे पकड़े गए हैं. इनमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं. कंपनी के अधिकारी पैसा बचाने के लिए नाबालिगों को काम रखते हैं. ये कर्मचारी भी किसी अन्य ठेकेदार द्वारा लाए जाते हैं. ऐसे में कंपनी इनको कम वेतन तो देती ही है, साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना होने पर अपना पल्ला झाड़ लेती है. बता दें कि ये शराब फैक्ट्री आबकारी विभाग की देखरेख में संचालित हो रही है. आबकारी अधिकारी का कार्यालय भी इसी परिसर में है. लेकिन बच्चों से कंपनी द्वारा लिए जा रहे काम पर आबकारी विभाग ने कभी एक्शन नहीं लिया. केंद्रीय बाल आयोग की टीम ने राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इस मामले में आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई करने को कहा है.

Raisen Child Labour liquor factory
शराब फैक्ट्री में बच्चों के हाथ केमिकल से जले मिले (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडीदीप की दो फैक्ट्रियों पर बाल आयोग की टीम की दबिश, काम करते मिले 36 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

मध्य प्रदेश के मदरसों में तालीम ले रहे 9417 हिंदू बच्चे, NCPCR का बड़ा खुलासा

थाने में दर्ज कराई जा रही एफआईआर

इस मामले में बाल अधिकारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया "बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत बाल आयोग को इसकी जानकारी बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के द्वारा मिली थी. जिसके बाद हमने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को कार्रवाई के लिए शराब फैक्ट्री में भेजा था. अब इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है."

रायसेन/भोपाल। केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग ने औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां जो बच्चे शराब बनाते हुए मिले, उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन बच्चों के हाथ की चमड़ी निरंतर केमिकल के संपर्क में रहने से जलती जा रही है. कई बच्चों के हाथों में स्थाई विकृति आ गई है. इसके बावजूद 200 से 250 रुपये के लिए ये बच्चे अपने शरीर को दांव पर लगाकर नौकरी करते मिले.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (ETV BHARAT)

20 लड़कियों से भी बनवाई जा रही थी शराब

कारखाने में शराब बनाते हुए 18 वर्ष से कम आयु के 50 बच्चे पकड़े गए हैं. इनमें 20 लड़कियां भी शामिल हैं. कंपनी के अधिकारी पैसा बचाने के लिए नाबालिगों को काम रखते हैं. ये कर्मचारी भी किसी अन्य ठेकेदार द्वारा लाए जाते हैं. ऐसे में कंपनी इनको कम वेतन तो देती ही है, साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना होने पर अपना पल्ला झाड़ लेती है. बता दें कि ये शराब फैक्ट्री आबकारी विभाग की देखरेख में संचालित हो रही है. आबकारी अधिकारी का कार्यालय भी इसी परिसर में है. लेकिन बच्चों से कंपनी द्वारा लिए जा रहे काम पर आबकारी विभाग ने कभी एक्शन नहीं लिया. केंद्रीय बाल आयोग की टीम ने राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इस मामले में आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई करने को कहा है.

Raisen Child Labour liquor factory
शराब फैक्ट्री में बच्चों के हाथ केमिकल से जले मिले (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडीदीप की दो फैक्ट्रियों पर बाल आयोग की टीम की दबिश, काम करते मिले 36 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

मध्य प्रदेश के मदरसों में तालीम ले रहे 9417 हिंदू बच्चे, NCPCR का बड़ा खुलासा

थाने में दर्ज कराई जा रही एफआईआर

इस मामले में बाल अधिकारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया "बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत बाल आयोग को इसकी जानकारी बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के द्वारा मिली थी. जिसके बाद हमने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को कार्रवाई के लिए शराब फैक्ट्री में भेजा था. अब इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.