रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 तारीख को मतदान हुआ. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये तो जनता ने तय कर दिया है. नतीजों को लेकर ज्योतिष के जानकारों की भी अपनी अपनी राय है. एक ज्योतिष के जानकार प्रत्याशी की कुंडली के आधार पर कांटे की टक्कर बता रहे हैं. इसके साथ ही वो ये भी दावा कर रहे हैं कि जीत अंत में बीजेपी के हाथ लगेगी. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कमल खिलने का योग है.
हार जीत पर ज्योतिषियों की राय: ज्योतिष डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि 23 नवंबर को दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होने वाली है. मुख्य चुनाव में पार्टी और पार्टी के नेता की कुंडली महत्वपूर्ण मानी जाती है. उपचुनाव में प्रत्याशी की कुंडली महत्वपूर्ण होती है. मेरे पास ना तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की कुंडली है और ना ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की कुंडली है. ऐसे में मैं भविष्यवाणी पार्टी की कुंडली के आधार पर बता रहा हूं. बीजेपी की पार्टी की कुंडली मिथुन लग्न और वृश्चिक राशि है. कांग्रेस पार्टी की कुंडली मीन लग्न और कन्या राशि है.
जिस दिन मतगणना होगी उस दिन चंद्रमा सिंह राशि पर होगा जो कि कांग्रेस के लिए 12 वें स्थान पर होगा. भाजपा के लिए दसवें स्थान पर होगा. ऐसे में दोनों पार्टियों के इन बिंदुओं पर विचार करते हुए ग्रह गोचर और बाकि चीजों पर नजर डालते हैं तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी रायपुर दक्षिण के विधायक होंगे लेकिन कांग्रेस भी लग्न के आधार पर मतगणना वाले दिन टक्कर देगी. पर अंत में निर्णय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा. :डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर,ज्योतिष
96.21% ज्योतिष का मानना है कि मतगणना वाले दिन शाम के 4:00 बजे तक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी. इस गणना के आधार पर उनका मानना है कि दक्षिण विधानसभा में सुनील सोनी को बढ़त रहेगी और बीजेपी की विजय होगी. :पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिषी
''कांटे की टक्कर होगी'': पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी की जन्म तिथि उनके पास आई है. भाजपा के प्रत्याशी ने अपने जन्म के समय के बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं दी. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की दो जानकारी मिली.इसकी वजह से सही फैसला नहीं लिया जा सका. 13 नवंबर की शाम के 6:00 के बाद किसी ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के सफल होने की बात पूछी थी. इस मैनें 67.17% हां में जवाब दिया था.