ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge - RAIPUR MAHILA THANA IN CHARGE

ACB in Raipur Mahila Thana रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करने और उस पर कार्रवाई करने थाना प्रभारी ने महिला से रुपये मांगे थे. Chhattisgarh News

ACB in Raipur Mahila Thana
रायपुर महिला थाना इंचार्ज पर एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 10:03 AM IST

रायपुर: रायपुर के लोधीपारा में रहने वाली एक महिला ने पति से तंग आकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने की सोची. इसकी शिकायत लेकर वह महिला थाने पहुंची. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करने को कहा. इस पर थाना प्रभारी ने महिला से 50 हजार रुपये देने की मांग की.

दहेज का केस दर्ज करने महिला थाना प्रभारी ने मांगे 50 हजार: पीड़ित महिला कुछ दिनों बाद महिला थाने दोबारा पहुंची. उसने महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो से पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत की. उसने बताया कि उसका पति हर रोज उसके साथ मारपीट करता है. मायके से रुपये लाने के लिए कहता है. इसलिए पुलिस उसके पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करें. ये सुनने के बाद महिला इंस्पेक्टर ने रुपयों की डिमांड यथावत रखी. काफी मिन्नत के बाद 35 हजार देने पर केस दर्ज करने की बात महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने की.

महिला थाने से चली गई, साथ ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से की. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी के अधिकारी भी महिला के साथ शुक्रवार को थाने पहुंचे. सादी वर्दी में वे थाने के बाहर खड़े रहे. महिला ने जब थाना प्रभारी को 20 हजार रुपये दिए तब एंटी करप्शन ब्यूरो थाने के अंदर पहुंची.

पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई: एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई. महिला से पैसे लेने के बाद महिला इंस्पेक्टर के हाथ पर कैमिकल लगाया गया. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी दरियो के हाथ में कलर आ गया. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी वेदवती दरियो का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

धमतरी तहसील ऑफिस में ACB की रेड, रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा - ACB Raid In Dhamtari Tehsil Office
छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस का कहर, जांजगीर-कोरबा में हादसा, कुएं में गिरने से 9 की मौत - Chhattisgarh Well Accident
रिश्वत लेते SDM समेत चार को ACB ने किया गिरफ्तार, ग्रामीण की शिकायत पर किया ट्रैप - ACB Arrests SDM For Bribery

रायपुर: रायपुर के लोधीपारा में रहने वाली एक महिला ने पति से तंग आकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने की सोची. इसकी शिकायत लेकर वह महिला थाने पहुंची. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करने को कहा. इस पर थाना प्रभारी ने महिला से 50 हजार रुपये देने की मांग की.

दहेज का केस दर्ज करने महिला थाना प्रभारी ने मांगे 50 हजार: पीड़ित महिला कुछ दिनों बाद महिला थाने दोबारा पहुंची. उसने महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो से पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत की. उसने बताया कि उसका पति हर रोज उसके साथ मारपीट करता है. मायके से रुपये लाने के लिए कहता है. इसलिए पुलिस उसके पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करें. ये सुनने के बाद महिला इंस्पेक्टर ने रुपयों की डिमांड यथावत रखी. काफी मिन्नत के बाद 35 हजार देने पर केस दर्ज करने की बात महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने की.

महिला थाने से चली गई, साथ ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से की. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी के अधिकारी भी महिला के साथ शुक्रवार को थाने पहुंचे. सादी वर्दी में वे थाने के बाहर खड़े रहे. महिला ने जब थाना प्रभारी को 20 हजार रुपये दिए तब एंटी करप्शन ब्यूरो थाने के अंदर पहुंची.

पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई: एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई. महिला से पैसे लेने के बाद महिला इंस्पेक्टर के हाथ पर कैमिकल लगाया गया. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी दरियो के हाथ में कलर आ गया. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी वेदवती दरियो का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

धमतरी तहसील ऑफिस में ACB की रेड, रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा - ACB Raid In Dhamtari Tehsil Office
छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस का कहर, जांजगीर-कोरबा में हादसा, कुएं में गिरने से 9 की मौत - Chhattisgarh Well Accident
रिश्वत लेते SDM समेत चार को ACB ने किया गिरफ्तार, ग्रामीण की शिकायत पर किया ट्रैप - ACB Arrests SDM For Bribery
Last Updated : Jul 6, 2024, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.