ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच खेलने को लेकर हुई मारपीट, कोमा में घायल नाबालिग, 10 बच्चों को भेजा माना बाल संप्रेषण गृह - Raipur Crime News - RAIPUR CRIME NEWS

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत मलसाय तालाब के पास शनिवार को नाबालिगों में जमकर मारपीट हुई थी. मैदान में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान करीब दर्जन भर नाबालिग लड़कों ने एक दूसरे किशोर को इतना पीटा कि वह कोमा में चला गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने 10 लड़कों को कस्टडी में लेकर माना बाल संप्रेषण गृह भेजा है.

RAIPUR CRIME NEWS
रायपुर में क्रिकेट मैच खेलने को लेकर मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 11:51 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को 10 नाबालिग को कस्टडी में लिया है. दसों नाबालिग ने मिलकर एक लड़के को इतना पीटा की उसे सिर में अंदरूनी चोट आने की वजह से वह कोमा में चला गया है. वर्तमान में गंभीर रूप से घायल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच और बयान के आधार पर 10 नाबालिग को कस्टडी में लेकर माना बाल संप्रेषण गृह भेजा है.

क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी मारपीट : पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया "शनिवार को नाबालिग क्रिकेट मैच खेलने के लिए लाल गेट मलसाय तालाब के पास गए हुए थे. क्रिकेट मैच खेलने को लेकर लड़कों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान लड़कों ने नाबालिग के साथ क्रिकेट के स्टॉम्प, बैट, ट्यूबलाइट की रॉड, साइकिल की चैन और लोहे के रॉड से जमकर मारपीट की थी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया."

"घटना शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे की है. मैदान में क्रिकेट खेलने को लेकर नाबालिक बच्चों में विवाद हुआ और मारपीट हुई थी. इस दौरान गांभीर रूप से घायल एक नाबालिग युवक शनिवार को ही कोमा में चला गया. डॉक्टर के मुताबिक नाबालिक के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से वह कोमा में चला गया है." - योगेश कश्यप, टीआई, पुरानी बस्ती थाना

घायल युवक कोमा में चला गया : गंभीर रूप से घायल नाबालिग का रायपुर के टैगोर नगर स्थित नवकार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मुताबिक, सर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने की वजह से खून जम गया है. इस वजह से घायल युवक कोमा में चला गया है. अब उसका ऑपरेशन करना होगा, तभी उसकी हालत में सुधार हो सकेगा.

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी : पुलिस ने बयान के आधार पर 10 नाबालिकों को अरेस्ट करके माना बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है. पुरानी बस्ती थाना की पुलिस ने नाबालिकों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323 और 307 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इस पूरे घटना की जांच कर रही है.

बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का जंगी प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में लगाई आग - fire on Collectorate in Balodabazar
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए - Chhattisgarh cabinet reshuffle
बेमेतरा के इस पंचायत को है ऐसे सचिव की जरूरत, जो ग्रामीणों की दूर कर सके परेशानी - Bemetara villagers upset

रायपुर : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को 10 नाबालिग को कस्टडी में लिया है. दसों नाबालिग ने मिलकर एक लड़के को इतना पीटा की उसे सिर में अंदरूनी चोट आने की वजह से वह कोमा में चला गया है. वर्तमान में गंभीर रूप से घायल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच और बयान के आधार पर 10 नाबालिग को कस्टडी में लेकर माना बाल संप्रेषण गृह भेजा है.

क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी मारपीट : पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया "शनिवार को नाबालिग क्रिकेट मैच खेलने के लिए लाल गेट मलसाय तालाब के पास गए हुए थे. क्रिकेट मैच खेलने को लेकर लड़कों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान लड़कों ने नाबालिग के साथ क्रिकेट के स्टॉम्प, बैट, ट्यूबलाइट की रॉड, साइकिल की चैन और लोहे के रॉड से जमकर मारपीट की थी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया."

"घटना शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे की है. मैदान में क्रिकेट खेलने को लेकर नाबालिक बच्चों में विवाद हुआ और मारपीट हुई थी. इस दौरान गांभीर रूप से घायल एक नाबालिग युवक शनिवार को ही कोमा में चला गया. डॉक्टर के मुताबिक नाबालिक के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से वह कोमा में चला गया है." - योगेश कश्यप, टीआई, पुरानी बस्ती थाना

घायल युवक कोमा में चला गया : गंभीर रूप से घायल नाबालिग का रायपुर के टैगोर नगर स्थित नवकार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मुताबिक, सर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने की वजह से खून जम गया है. इस वजह से घायल युवक कोमा में चला गया है. अब उसका ऑपरेशन करना होगा, तभी उसकी हालत में सुधार हो सकेगा.

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी : पुलिस ने बयान के आधार पर 10 नाबालिकों को अरेस्ट करके माना बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है. पुरानी बस्ती थाना की पुलिस ने नाबालिकों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323 और 307 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इस पूरे घटना की जांच कर रही है.

बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का जंगी प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में लगाई आग - fire on Collectorate in Balodabazar
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए - Chhattisgarh cabinet reshuffle
बेमेतरा के इस पंचायत को है ऐसे सचिव की जरूरत, जो ग्रामीणों की दूर कर सके परेशानी - Bemetara villagers upset
Last Updated : Jun 11, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.