रायपुर: रायपुर के एम्स से बुधवार की सुबह रेडियोधर्मी लीड डस्टबिन की चोरी हो गई. इसके बाद यह केस पुलिस के पास पहुंचा. रायपुर के आमानाका थाने ने इस जांच को शुरू किया. चोरी के महज कुछ घंटों के अंदर रायपुर की आमानाका पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है. तीनों आरोपी हॉस्पिटल के सफाईकर्मी निकले. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
6 लाख का रेडियोधर्मी लीड डस्टबिन हुआ था चोरी: रायपुर एम्स के न्यूक्लियर विभाग में रेडियोधर्मी लीड डस्टबिन रखा गया था. यहां से ही यह डस्टबिन चोरी हुआ. जिसके बाद एम्स में हड़कंप मच गया. एम्स प्रबंधन ने इसकी सूचना आमानाका पुलिस कोदी. डस्टबिन की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस केस में ताबड़तोड़ कार्रवाई की और सभी पहलुओं की जाचं की गई. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है.
अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर हमने तुरंत कार्रवाई की है. उसके बाद तीनों आरोपियों को इस केस में गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी आउटसोर्सिंग के तहत सफाईकर्मी का यहां काम करते हैं. रेडियोधर्मी लीड डस्टबिन कोई आम डस्टबिन नहीं है. यह डस्टबिन कैंसर के इलाज से संबंधित अपशिष्ट पदार्थ के रेडिएशन को समाप्त करने के लिए रखा जाता है. इससे लोगों को इंफेक्शन भी हो सकता था.: दौलतराम पोर्ते, एडिशनल एसपी, रायपुर पश्चिम
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज: इस केस में पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज ने काफी मदद की है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीनों सफाईकर्मियों को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.