ETV Bharat / state

पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश के बीच जोधपुर में तीन की मौत, अजमेर, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर में स्कूल बंद, यहां भी होगा हाई अलर्ट - RAJASTHAN WEATHER UPDATE - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

तीसरे सावन सोमवार की सुबह प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ हुई है. हालांकि इस बीच जोधपुर से एक दुखद खबर भी सामने आई, जहां एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

RAJASTHAN WEATHER UPDATE
RAJASTHAN WEATHER UPDATE (मौसम विभाग)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 9:28 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 9:49 AM IST

जयपुर. दक्षिणी पाकिस्तान के अलावा आसपास के क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल मध्य प्रदेश के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इसके अगले 36 घंटे में उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम का पूर्वानुमान : सोमवार को मौसम की पूर्वानुमान की अगर बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालौर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोटा, झालावाड़, जयपुर, बारां, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में बारिश का दौर रात करीब 1 बजे से जारी है. यहां हल्की हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

यहां बारिश से बिगड़े हालात : जोधपुर में बीते 24 घंटे से लगातार जारी रख-रख कर बारिश ने हालत चिंताजनक बना दिए हैं. बीती रात बोरानाडा इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गए. पश्चिमी राजस्थान के पाली में भी लगातार बारिश जारी है. कई स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है, जबकि अजमेर जालौर बाड़मेर और जैसलमेर जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने यहां अवकाश घोषित किया है. पाली के देसूरी में देर रात से हो रही झमाझम बरसात बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर चुका है. घाणेराव, देसूरी, सादडी सहित आसपास क्षेत्र में बरसात हो रही है. सादडी के आखरिया चौक पर कई दुकानों में पानी दाखिल हो गया. उधर बालोतरा जिले में सावन के तीसरे सोमवार को लगी बारिश की झड़ी के बाद मौसम सुहाना हो गया. यहां सिवाना और सिणधरी में मेघ जमकर बरस रहे हैं. अजमेर में भी बीते 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ब्यावर में देर रात से कभी तेज, तो कभी धीमे बारिश हो रही है. यहां सुभाष उद्यान स्थित बिचडली तालाब पर चादर चल गई. जिले के पीसांगन में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. यहां बीती रात 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद जल भराव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : पूर्व से पश्चिम तक बारिश का दौर जारी, तीन जिलों में रेड अलर्ट, रेगिस्तानी इलाकों में भी जमकर बरसे मेघ - RAJASTHAN WEATHER

काली सिंध बांध के खोल दरवाजे, बीसलपुर में भी आवक : झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध के 4 गेट खोले गए हैं. यहां 5 मीटर गेट खोलकर 18948 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. लगातार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बनी हुई है. बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 सेंटीमीटर पानी आया है. फिलहाल बांध का वर्तमान जलस्तर 310.38 RL मीटर तक पहुंचा है. 24 घंटे के दौरान बांध पर 117 MM बारिश दर्ज हुई है. गौरतलब है कि बांध में कुल भराव क्षमता का 30.60% पानी अभी मौजूद है. बांध के भराव क्षेत्र में अब तक त्रिवेणी नदी सूखी पड़ी है. बूंदी में भी भारी बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब दिख रही है. टोंक के पीपलू में 3:30 इंच बारिश के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. करौली में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

बीते 24 घंटे में यह रहा हाल : प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून के हालात की अगर बात की जाए, तो दक्षिणी राजस्थान में माध्यम से भारी बारिश हुई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद जल भराव के हालात बन गए. इस दौरान अजमेर के आराई में 102 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि बूंदी में बरसाती नदियां उफान पर आने के बाद शहरी इलाके में जल मग्न हो गए. जोधपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बूंदाबांदी के बीच और रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा.

जयपुर. दक्षिणी पाकिस्तान के अलावा आसपास के क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल मध्य प्रदेश के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इसके अगले 36 घंटे में उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम का पूर्वानुमान : सोमवार को मौसम की पूर्वानुमान की अगर बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालौर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोटा, झालावाड़, जयपुर, बारां, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में बारिश का दौर रात करीब 1 बजे से जारी है. यहां हल्की हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

यहां बारिश से बिगड़े हालात : जोधपुर में बीते 24 घंटे से लगातार जारी रख-रख कर बारिश ने हालत चिंताजनक बना दिए हैं. बीती रात बोरानाडा इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गए. पश्चिमी राजस्थान के पाली में भी लगातार बारिश जारी है. कई स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है, जबकि अजमेर जालौर बाड़मेर और जैसलमेर जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने यहां अवकाश घोषित किया है. पाली के देसूरी में देर रात से हो रही झमाझम बरसात बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर चुका है. घाणेराव, देसूरी, सादडी सहित आसपास क्षेत्र में बरसात हो रही है. सादडी के आखरिया चौक पर कई दुकानों में पानी दाखिल हो गया. उधर बालोतरा जिले में सावन के तीसरे सोमवार को लगी बारिश की झड़ी के बाद मौसम सुहाना हो गया. यहां सिवाना और सिणधरी में मेघ जमकर बरस रहे हैं. अजमेर में भी बीते 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ब्यावर में देर रात से कभी तेज, तो कभी धीमे बारिश हो रही है. यहां सुभाष उद्यान स्थित बिचडली तालाब पर चादर चल गई. जिले के पीसांगन में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. यहां बीती रात 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद जल भराव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : पूर्व से पश्चिम तक बारिश का दौर जारी, तीन जिलों में रेड अलर्ट, रेगिस्तानी इलाकों में भी जमकर बरसे मेघ - RAJASTHAN WEATHER

काली सिंध बांध के खोल दरवाजे, बीसलपुर में भी आवक : झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध के 4 गेट खोले गए हैं. यहां 5 मीटर गेट खोलकर 18948 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. लगातार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बनी हुई है. बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 सेंटीमीटर पानी आया है. फिलहाल बांध का वर्तमान जलस्तर 310.38 RL मीटर तक पहुंचा है. 24 घंटे के दौरान बांध पर 117 MM बारिश दर्ज हुई है. गौरतलब है कि बांध में कुल भराव क्षमता का 30.60% पानी अभी मौजूद है. बांध के भराव क्षेत्र में अब तक त्रिवेणी नदी सूखी पड़ी है. बूंदी में भी भारी बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब दिख रही है. टोंक के पीपलू में 3:30 इंच बारिश के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. करौली में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

बीते 24 घंटे में यह रहा हाल : प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून के हालात की अगर बात की जाए, तो दक्षिणी राजस्थान में माध्यम से भारी बारिश हुई, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश के बाद जल भराव के हालात बन गए. इस दौरान अजमेर के आराई में 102 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि बूंदी में बरसाती नदियां उफान पर आने के बाद शहरी इलाके में जल मग्न हो गए. जोधपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बूंदाबांदी के बीच और रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा.

Last Updated : Aug 5, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.