ETV Bharat / state

जयपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी व उमस से मिली राहत - Rain in jaipur

राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून की गतिविधियां जारी है. गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया. बारिश के चलते जयपुर शहर में जगह जगह ट्रैफिक जाम हो गया.

Rain in jaipur
जयपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश (photo etv bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 7:45 PM IST

जयपुर.जयपुर में गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. जयपुर में सुबह से ही गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ था, लेकिन गुरुवार शाम को अचानक आसमान में बादल छा गए और जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. इससे मौसम भी खुशनुमा हो गया. वहीं जोरदार बारिश जयपुर शहर की सड़कों पर जगह-जगह पर पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि बारिश के समय पेड़ों और खंभों के नीचे खड़े नहीं रहे. बारिश के समय आकाशीय बिजली की संभावना बनी रहती है. जोरदार बारिश में बाहर नहीं निकले. बारिश के दौरान सावधानी बरतें. गुरुवार को मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें: मूसलाधार बारिश से कॉलोनी हुई जलमग्न, घरों और दुकानों में घुसा पानी

जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. 12 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने और बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 16 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. तेज तूफानी हवा के साथ जमकर बारिश हुई. तेज तूफानी हवाओं के कारण कई जगह पर पेड़ गिरने की सूचनाओं भी सामने आई है. कई जगह पर नालियां भी उफन कर सड़कों पर बहती हुई नजर आई. इससे नगर निगम प्रशासन के नालों की सफाई के दावों की भी पोल खोल हुई नजर आई. कई जगह पर सड़कों का पानी लोगों के घरों में भी भर गया. बारिश होने से जयपुर के कई जल स्रोतों में भी पानी की आवक देखने को मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत करीब 24 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर.जयपुर में गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. जयपुर में सुबह से ही गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ था, लेकिन गुरुवार शाम को अचानक आसमान में बादल छा गए और जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. इससे मौसम भी खुशनुमा हो गया. वहीं जोरदार बारिश जयपुर शहर की सड़कों पर जगह-जगह पर पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि बारिश के समय पेड़ों और खंभों के नीचे खड़े नहीं रहे. बारिश के समय आकाशीय बिजली की संभावना बनी रहती है. जोरदार बारिश में बाहर नहीं निकले. बारिश के दौरान सावधानी बरतें. गुरुवार को मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें: मूसलाधार बारिश से कॉलोनी हुई जलमग्न, घरों और दुकानों में घुसा पानी

जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. 12 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने और बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 16 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. तेज तूफानी हवा के साथ जमकर बारिश हुई. तेज तूफानी हवाओं के कारण कई जगह पर पेड़ गिरने की सूचनाओं भी सामने आई है. कई जगह पर नालियां भी उफन कर सड़कों पर बहती हुई नजर आई. इससे नगर निगम प्रशासन के नालों की सफाई के दावों की भी पोल खोल हुई नजर आई. कई जगह पर सड़कों का पानी लोगों के घरों में भी भर गया. बारिश होने से जयपुर के कई जल स्रोतों में भी पानी की आवक देखने को मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत करीब 24 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.