झांसीः यूपी के कई जिलों में देर शाम को अचानक मौसम बदला और मूसलाधार बारिश हुई. बुंदेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कहीं-कहीं बारिश ने लोगों के लिए आफत बन गई. झांसी में मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक तरफ जहां बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रखी है. वहीं दूसरी तरफ कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है.
बारिश के कारण से गणेश पूजा में भी बाधा उत्पन्न हुई, पंडालों में शहर का गंदा पानी घुस गया. ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूल भी पूरी तरह जलमग्न दिखाई दे रहे हैं. गुरसराय में कई घरों व मंदिरों में पानी घुस गया है. विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास पानी जमा होने से पूजा के साथ-साथ प्रवचन भी प्रभावित हुआ है. जिसमे नगर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके मातवाना, पटकाना, पाएगा, गाँधीनगर, टीचर्स कॉलोनी, पुराने बस स्टैंड सहित अन्य मोहल्ले में पानी जमा रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मोहल्ला पाएगा से लेकर रामनगर रोड तक सड़क नदी में तब्दील हो गई है. मातवाना के गणेश पंडाल मे मंच के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी प्रकार नगर के कई मोहल्लों मे लोगों को आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
गुरसराय के मातवाना प्राथमिक विद्यालय में पूरे क्षेत्र का गंदा पानी भर गया. जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके. किसी तरह टीचर ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर पहुंचकर सेल्फी ली और अधिकारियों को फोटो भेज जानकारी दी. नगर निगम झांसी में भी किला तलहटी के इलाकों गंधी गर का टपरा, उन्नाव गेट, बड़ा बाजार, अलीगोल, खुशीपुरा, तालपुरा, मेडिकल कॉलेज के सामने बने दोनों तरफ के फुटपाथ पानी में डूबे नजर आए. स्थानीय निवासी जुनैद कुरेशी ने बताया कि स्मार्ट सिटी से शहर को जरूर स्मार्ट बनाया गया है लेकिन सबसे बरसात में गली मोहल्लों में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम किया जाना था. जो नहीं किया गया और आज पूरा शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में बिजली नहीं आ रही है. इस समस्या से भी लोग परेशान है. वहीं, रात दो बजे से अभी तक बिना रुके झमाझम बारिश हो रही है.
फर्रुखाबाद में भी हुई बारिशः फर्रुखाबाद जिले में में मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. कुछ जगह भारी बारिश हुई है. जिससे आम जनमानस को राहत मिली है.
फिरोजाबाद में तेज बारिश में दीवार गिरी, महिला की मौत: फिरोजाबाद जिले में बुधवार को रजावली थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में एक मकान की दीवार गिर गयी. बुजुर्ग वीरपाल अपनी पत्नी मीरा के साथ मकान के बाहर एक छप्पर के नीचे सो रहे थे. तेज बरसात के कारण छप्पर वाली दीवार भरभराकर गिर गयी. मलबे में वीरपाल और मीरा देवी दब गए. इस दौरान मीरा देवी की मौत हो गयी.