रायपुर : 1 जून से 29 जुलाई तक की स्थिति में पूरे प्रदेश में 579.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. नॉर्मल बारिश की बात करें तो 544.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी. इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिले ऐसे हैं जिसमें नॉर्मल से अधिक बारिश हुई हैं. प्रदेश के 10 जिले में नॉर्मल से कम बारिश दर्ज की गई है और बाकी बचे जिलों में अब तक नॉर्मल बारिश हुई है. बारिश सीजन में छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्षा 1152.5 मिलीमीटर होती है. रायपुर में सामान्य वर्षा 1048.2 मिलीमीटर होती है.
छत्तीसगढ़ में हुई सामान्य बारिश : मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया कि 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक प्रदेश में नॉर्मल बारिश 544.6 मिली मीटर होनी थी, लेकिन अब तक पूरे प्रदेश में 579.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश नॉर्मल बारिश कहलाती है. लेकिन आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक 35 मिलीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई है.
'' प्रदेश के 10 जिलों में नॉर्मल बारिश से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में नॉर्मल से कम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही 1 अगस्त से फिर पूरे प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगा."- अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक
- 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक प्रदेश के जिलों में बारिश : नॉर्मल से अधिक बारिश वाले जिलों में बालोद, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा, धमतरी, कांकेर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई मोहला मानपुर चौकी, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा में हुई है.
नॉर्मल से कम बारिश वाले जिले : बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, रायगढ़, मनेंद्रगढ़, भरतपुर और कोरिया जिले में नॉर्मल से कम बारिश हुई है.
नॉर्मल बारिश वाले जिले : बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही ,जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली रायपुर शामिल हैं.
पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में बारिश का आंकड़ा : - साल 2019 में रायपुर में 1003.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1281.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
- साल 2020 में रायपुर में 1021.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1250.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
- साल 2021 में रायपुर में 879.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1113 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
- साल 2022 में रायपुर में 892.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1287.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
- साल 2023 में रायपुर में 1296.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1059.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.