पटना: उत्तर बिहार में गर्मी से परेशान लोगों को अगले दो दिनों में राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गर्जन वाले बादल के साथ बारिश होने के आसार है. उत्तरी बिहार में दो दिनों तक लोगों को गर्मी की मार झेलनी होगी. वहीं इसके बाद 21 और 22 मई को बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी बदलाव आएगे, जिसके अनुसार अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
जल्द मिलेगी राहत: मौसम पूर्वानुमान के वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तरी बिहार में दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेंगे और इसके बाद कई जिलों में झमझमा बारिश देखने को मिलेगी. आने वाले 21 और 22 मई को मौसम करवट लेगा, जिस वजह से बारिश के बाद तापमान में गिरावट होगी. इस दौरान साक्षेप आद्रर्ता सुबह में 65 से 75 परसेंट और दोपहर में 40 से 45 परसेंट तक रहने की संभावना है.
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश: दो दिनों में तेज हावाओं के साथ बारिश से मौसम सुहाना होगा. इस दौरान औसतन 12 से 18 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का संभावना है. वहीं अरवल में पिछले 24 घंटे में मौसम विभाग के द्वारा अधिकतम तापमान 43.7 रिकार्ड किया गया है.
कई जिलों में यलो अलर्ट जारी: बता दें कि रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, लखीसराय, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, कैमूर, अरवल, गया, बांका, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद और पटना में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इस बार मानसून 13 से 18 जून के बीच आ सकता है. मानसून की एंट्री पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते होगी.
ये भी पढ़ें: