नालंदाः बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है लेकिन यहां का प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट नहीं है, क्योंकि अगर स्मार्ट होते तो आज बारिश में शहर की ऐसी हालत नहीं होती. नालंदा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण शहर में जलजमाव हो गया है. सड़क और नाले का पानी दुकानों में घुस रहा है, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
नालंदा में बारिश से बुरा हालः दुकानों में घुटनाभर पानी घुस गया है. अस्पताल सड़क, स्कूल सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसका मुख्य कारण नाला जाम रहना बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बनने वाला है. इसको लेकर शहर में काम चल रहा है. इस काम के कारण नाला जाम पड़ा हुआ है. बारिश से पहले इसे साफ करा दिया जाता तो जलजमाव नहीं होता.
अस्पताल में तीन फीट पानी जमाः शहर के रामचंद्रपुर बाजार समिति में लाखों का अनाज पानी में बह गया. पानी में बाजार समिति डूब गया. इसके साथ ही सदर अस्पताल में 3 फीट पानी जम गया. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसाय की मानें तो शहर 3 दिनों से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है. जल निकासी का रास्ता बंद हो जाने से यह समस्याएं उत्पन्न हो रही है. 20 से 25 दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
"जल निकासी का समाधान नहीं है. बारिश के कारण पूरी दुकान में पानी घुस गया है. प्याज-लहसून पानी में बह गया है. थोड़ा बहुत बचा पाए लेकिन बाकी पानी में गल गया. 20 से 25 दुकानों में पानी घुस गया है. बाजार समिति और मछली मंडी का पानी दुकान में फैल गया. एक दुकान में 5 लाख से ज्यादा की क्षति हुई है." -दिनेश कुमार, व्यापारी
940 करोड़ से बन रहा स्मार्ट सिटीः बता दें कि बिहार शरीफ को स्मार्ट बनाने के लिए 940 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया था. 2024 में इस काम को पूरा कर लेना था लेकिन 2025 के लिए कार्य विस्तार कर दिया गया है. स्मार्ट सिटी के तहत 300 करोड़ का काम पूरा कर लिया गया है. 640 करोड़ का काम चालू है. फ्लाईओवर, नाला, रोड, सीवरेज, स्कूल भवन, बाजारा, लाइब्रेरी, हेल्थ क्लब, टाउन हॉल आदि का निर्माण होना है. इसमें से कई काम पूरे कर लिए गए हैं. इसके बावजूद शहर में जलजमाव की समस्या है.
बारिश के दौरान हादसे में मौतः इधर, बारिश के दौरान ही एक दुखद घटना हो गयी. दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में एक महिला रात में छत पर सो रही थी. इसी दौरान बारिश आ गयी. महिला आनन फानन में नीचे उतर रही थी कि सीढी ढह गयी. इसी सीढ़ी के नीचे दबकर महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मेहनौर गांव निवासी स्व. राजो यादव की 62 वर्षीय पत्नी नीरो देवी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा, नालंदा में 8 साल पुराना अप्रोच पुल बहा - Bridge collapsed in Bihar