चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच दिन हरियाणा में मानसून कमजोर रह सकता है. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 25 सितंबर के बाद से हरियाणा में एक बार फिर नमी वाली हवाएं चलने से मौसम बदल सकता है. जिससे राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में हरियाणा के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है.
हरियाणा में बारिश पर अपडेट: शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान रोहतक और सिरसा जिले में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बीते दिन के मुकाबले 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया कि अभी हरियाणा में मानसून एक्टिव रहने के आसार नहीं हैं. 29 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रह सकता है.
STATE FORECAST #PUNJAB #HARYANA DATED
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 20, 2024
20-09-2024 pic.twitter.com/QJ77fiWJgP
इस सीजन में 3 प्रतिशत बारिश हुई कम: 25 सितंबर के बाद एक बार फिर से हरियाणा में बारिश हो सकती है. मानसून के इस सीजन में अभी तक हरियाणा में 390.4 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य 401.1 एमएम से महज 3 फीसदी कम है. किसानों ने बताया कि इस समय पीआर धान और अगेती बासमती 1509 धान पकाव की तरफ है. अगर अब ज्यादा वर्षा होती है, तो इन दोनों किस्म की धान की फसल में नुकसान होगा.
हरियाणा मौसम अपडेट: पीआर धान की तो आगामी दस से 15 दिन में कटाई शुरू हो जाएगी. वहीं कपास की फसल में भी इस समय होने वाली वर्षा से फायदे की तुलना में नुकसान की आशंका ज्यादा है. हालांकि बासमती 1121, 1718 किस्म की धान की फसल में वर्षा से फायदा होगा. जुलाई में सामान्य से कम वर्षा होने की वजह से बासमती धान की रोपाई में देरी हुई थी. जिसके कारण 20 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में धान की रोपाई अगस्त में हुई थी. इस पछेती धान की फसल में बारिश की जरूरत है.