चंडीगढ़: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक बार फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 13 मई तक चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.
हरियाणा में बारिश की चेतावनी: शुक्रवार की शाम चंडीगढ़ समेत हरियाणा में अचानक से मौसम खराब हो गया. एक तरफ चंडीगढ़ में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, तो दूसरी तरफ हरियाणा के लिए मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने हरियाणा के 14 जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई.
चंडीगढ़ में बारिश से मौसम सुहावना: शुक्रवार को अचानक से हुए मौसम में बदलाव की वजह से चंडीगढ़ में आंधी चली और बारिश भी हुई. जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शनिवार और रविवार को सुबह के समय हरियाणा में बादल देखे जा सकते हैं. जबकि दोपहर के बाद हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव: मौसम में ये बदलाव ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हो रहा है. इस बदलते हुए मौसम के चलते तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 13 मई के बाद तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है. ये तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.