चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. जिसके चलते सूबे में बारिश (Rain in Haryana) का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से हरियाणा में मौसम एक बार फिर से बदलेगा. जिसके बाद हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 2 सितंबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हरियाणा में आंधी की भी चल सकती है.
हरियाणा मानसून अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) पहले के मुकाबले कमजोर रहा है. विभाग के मुताबिक 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि सूबे में अगस्त में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले साल 2004 में सामान्य से 49 प्रतिशत कम, साल 2014 में अगस्त में सामान्य से 80 प्रतिशत कम और साल 2009 में सामान्य से 79 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.
कहां कितनी बारिश? मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा में मानसून 1 से 15 सितंबर तक एक्टिव रहेगा. आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश का संभवाना है. शनिवार को हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश भिवानी में 24.8 एमएम हुई. वहीं सिरसा में 10.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 9.5 एमएम, चरखी दादरी में 6.5 एमएम, अंबाला में 6.2 एमएम, फतेहाबाद में 2.5 एमएम, पानीपत और रोहतक में 0.5 एमएम बारिश हुई.
हरियाणा का तापमान: हरियाणा का अधिकतम तापमान शनिवार को रोहतक, पलवल और यमुनानगर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के चलते हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.