चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कैथल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार और रोहतक में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा में वीरवार को अन्य दिनों की तुलना में औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. हालांकि, राज्य में ये सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रोहतक में दर्ज किया गया.
आंधी की भी चेतावनी: शुक्रवार और शनिवार को तेज तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिल सकती है. शुक्रवार को उत्तर हरियाणा के करनाल जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्व जिलों में आते रोहतक सोनीपत पानीपत जैसे इलाकों में गरज चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
हरियाणा मौसम अपडेट: शुक्रवार को पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा. जिसके चलते सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद भिवानी चरखी दादरी जैसे इलाकों में सुबह के समय गरज और तेज हवाएं देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से मानसून हरियाणा में शांत दिखाई दे रहा था. लेकिन अब वो फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से भारी बारिश देखी जा सकती है. जिसके चलते संबंधित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से मानसून हरियाणा में शांत दिखाई दे रहा था. लेकिन अब वो फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से भारी बारिश देखी जा सकती है. जिसके चलते संबंधित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में बाढ़ की आशंका को लेकर जिला प्रशासन सतर्क