गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में दोपहर बाद अचानक शुरू हुई भारी बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने एक एक की मौत हो गई. बारिश के दौरान बिजली गिरने से 5 लोग झुलस गए. सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.
पेंड्रा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत: पेंड्रा में बकरी चराने गए तीन लोगों में से दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें ताप प्रकाश बैगा की मौके पर मौत हो गई जबकि विकास उरांव झुलस गया. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसे: पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भांडी में एक व्यक्ति की मौत के दशगात्र में शामिल होने गांव के काफी लोग पहुंचे थे. दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था, इस बीच मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाड़ी गांव के रहने वाले सुरेश आर्मो, ओम प्रकाश आर्मो और जय सिंह झुलस गए.इसके अलावा पेंड्रा थाना क्षेत्र के पनकोटा गांव के रहने वाले कार्तिक राम रविवार को भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश पेंड्रा में कहर बनकर बरसी. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग झुलस गए. सभी का इलाज जारी है.