गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कल से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिलासपुर संभाग के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सोमवार दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. देर शाम गरज-चमक के साथ बारिश हुई. दिन भर का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा. हालांकि बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने तापमान और गिरा दिया. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि रात भर बारिश हो सकती है. मौसम के अचानक बदलाव के कारण महुआ, आम की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है.
दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी: दरअसल, शनिवार और रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था. रविवार को दिनभर बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 9 डिग्री कम था. सोमवार सुबह आसमान में बादलों का डेरा रहा. हालांकि शाम ढलते-ढलते मौसम फिर बदलने लगा. भारी बारिश के साथ बादल की गर्जना शुरू हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान प्रदेश में तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं.
महुआ और आम को हो सकता है नुकसान: मौसम विभाग की मानें तो बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चल सकती है. प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में चार दिन मौसम बदला रहेगा. 9 और 10 अप्रैल को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ दो स्थानों पर गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इस बारिश से वन उपज को भारी नुकसान होने की संभावना है. ग्रामीणों की प्रमुख फसल महुआ को भी काफी नुकसान हो सकता है. वहीं, उन्नत किस्म के आमों को भी नुकसान पहुंच सकता है.