लखनऊः यूपी में अब कड़ाके की सर्दी आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में यानी 26 दिसंबर से कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे यूपी में सर्दी में तेजी से इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे आएगा. यूपी में बारिश की स्थिति 28 दिसंबर तक रहेगी. इसके बाद ही बारिश से लोगों को निजात मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को यूपी के 45 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
मौसम विभाग का अलर्टः 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा बारिश होने बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है. 28 दिसंबर को भी प्रदेश के इलाकों में बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है।
इन जिलों में आज घने कोहरे की चेतावनीः वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं.
इन जिलों में मंगलवार को हुई बारिशः मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हरदोई, कानपुर देहात, गोरखपुर, बहराइच, सुल्तानपुर, अमेठी तथा अलीगढ़ जिले में बारिश रिकार्ड की गई.
यूपी के प्रमुख जिलों का आज का न्यूनतम तापमान (सुबह 9 बजे): बरेली 11, प्रयागराज 15.6, बहराइच 14.4, फुर्सतगंज 15.4, गोरखपुर 15.6, झांसी 13.6, लखनऊ 15.2 और मेरठ में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
लखनऊ की मौसमः मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हुई. बादल छाए रहने तथा बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी हुई है. मंगलवार को दिन भर बारिश होने के चलते जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
फतेहपुर सबसे ठंडाः मंगलवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान सोनभद्र जिले में 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में 27 व 28 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि की भी संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चक्रवाती वेदर सिस्टम के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहर क्षेत्र में यूपी का इस साल रहा दबदबा, देश से लेकर विदेश तक लहराया परचम, जानिए इनके बारे में...
ये भी पढ़ेंः अब बस एक मिनट में रुकेगा बहता खून; IIT कानपुर ने समुद्री घास से तैयार किया खास स्पंज