नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी से होने वाली उमस भरी गर्मी से लोगों को मंगलवार को राहत मिली. कई दिनों से आंख मिचौली कर रहे बादल आज जमकर बरसे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने भी आज पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दिल्ली के शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट दिल्ली और दूसरे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे और इसके बाद बादल जमकर बरसे हैं.
बारिश के दौरान आसमान में बिजली कड़कने की आवाज भी सुनी गई. कई दिनों बाद हुई बारिश में बच्चे इसका लुत्फ उठाते भी नजर आए. उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश में लोगों ने बचने की बजाय इसमें भीग कर इसका खूब आनंद भी उठाया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश का सिर्फ माहौल...बरस नहीं रहे बदरा; भयंकर उमस से लोग बेहाल, जानिए कब बरसेगा पानी
इस बीच देखा जाए तो भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया था कि आज मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया. आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान भी जताया गया. वहीं, राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया है. दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. लेकिन बारिश का सिलसिला जिस तरह से चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली में अभी पूरी तरह से मॉनसूनी बारिश नहीं हो रही है.