रायपुर: 30 मई को केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री हो चुकी है. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच जाएगा. छत्तीसगढ़ में मानसून की सामान्य एंट्री की तिथि 13 जून है. उम्मीद की जा रही है कि 13 जून को बस्तर में मानसून की एंट्री हो जाएगी. हालांकि IMD की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. पिछले तीन दिनों के दौरान गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत मिली है.
तिल्दा सबसे ज्यादा गर्म: छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में डेढ़ से 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश की अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान तिल्दा में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि "एक साइक्लोनिक सरकुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से लेकर 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: रविवार को प्रदेश में रायपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर में भी पारा 39 डिग्री के पार चला गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री