देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से बदल गया है. जिसके तहत बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से लेकर ओलावृष्टि हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की आशंका: उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
-
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) March 30, 2024
पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली और ओले गिरने की चेतावनी: मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओले गिर सकते हैं. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम: देहरादून में आज आसमान मुखयत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है. वहीं, अगर देहरादून के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 16°C के आसपास रहेगा.
वहीं, बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है. मार्च का महीना विदाई पर है. ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में भारी उछाल आ सकता है, लेकिन आज बारिश होने से थोड़ी राहत मिल सकती है. उधर, यह बारिश और बर्फबारी किसानों के फसलों के वरदान मानी जा रही है. बता दें कि बीते रोज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें-