चंडीगढ़: मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत चंडीगढ़, हरियाणा में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Haryana) जारी किया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 23 जुलाई को हरियाणा के यमुनानगर में बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :23/07/2024 05:38:2) यमुनानगर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/aLzARE51dx
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 23, 2024
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में बारिश (Rain in Delhi NCR) का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश का अलर्ट है. विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों में चंडीगढ़-हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा के दक्षिण और पश्चिम के कुल 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा मौसम अपडेट जारी: चंडीगढ़ में मंगलवार को भारी वर्षा की संभावना है. वहीं हरियाणा में बारिश (Haryana weather update) के चलते तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर हरियाणा में कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही इन जिलों में तेज बारिश के साथ गरज के साथ चमक की संभावना जताई है.
पश्चिम और दक्षिण हरियाणा के जिलों में ऑरेंज अलर्ट: दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिले हिसार, भिवानी और चरखी दादरी के लिए मौसम विभाग (IMD Chandigarh) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जहां गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
जानें अगले 36 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल: मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में 23-24 और 26 जुलाई को कई जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं. पंजाब में भी 23 व 24 जुलाई को अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. 23 जुलाई को चंडीगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.